Site icon Hindi Dynamite News

Mirzapur News: महिला की हाईटेंशन तार से झुलसकर मौत, सास गंभीर रूप से घायल

यूपी के मिर्जापुर जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई जबकि उसकी सास गंभीर रूप से झुलस गई। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Mirzapur News: महिला की हाईटेंशन तार से झुलसकर मौत, सास गंभीर रूप से घायल

मिर्जापुर: जिले के हलिया थाना क्षेत्र के औरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसकी सास गंभीर रूप से झुलस गई। घटना उस समय हुई जब आंगन में बंधी बकरी के ऊपर हाईटेंशन तार गिर गया और उसे बचाने के प्रयास में महिला खुद करंट की चपेट में आ गई। हादसे के बाद पूरे गांव और मृतका के परिवार में कोहराम मच गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, औरा गांव निवासी सन्नों उर्फ संजू (32) अपने कच्चे मकान के बाहर सो रही थी। पास में ही उसने करीब 20 बकरियों को बांध रखा था। मंगलवार की रात लगभग डेढ़ बजे अचानक एक बकरी के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया और बकरी उसमें फंस गई। बकरी के छटपटाने की आवाज सुनकर सन्नों नींद से जागी और उसे बचाने दौड़ी, लेकिन जैसे ही वह बकरी को छुड़ाने के लिए पहुंची, खुद भी करंट की चपेट में आ गई।

महिला की मौत, सास झुलसी, घर में मचा कोहराम

सन्नों और बकरी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ ही देर बाद पास में सो रही सास कमलादेवी (55) भी मौके पर पहुंची और हालात देखने लगी। परिजन भी शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों की मदद से करंट लगे तार को हटाने की कोशिश की। इसी दौरान कमलादेवी भी करंट की चपेट में आकर झुलस गई।

प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)

बिजली विभाग की लापरवाही से गई जान

परिजन आनन-फानन में बिजली विभाग के पावरहाउस को सूचना देकर बिजली कटवाए और दोनों महिलाओं को तुरंत अस्पताल ले गए जहां चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने देखते ही सन्नों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी महिला यानी सन्नों की सास का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, डॉक्टर ने बताया कि, बिजली की चपेट में आने से सन्नों की मौत हो गयी है। दूसरी महिला कमलावती का इलाज किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, मृतक के पास एक बेटा और दो बेटी हैं, और पति अखिलेश प्रयागराज में मजदूरी करने गया था। इस पूरे मामले में थानाध्यक्ष विरेंद्र सिंह ने बताया कि हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है, हालांकि मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version