प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा पहुंचे अमेठी; बेसिक शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी का किया उद्घाटन, बांटे टैबलेट

उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम किया गया। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 26 May 2025, 2:40 PM IST
google-preferred

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के जिलों में बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम किया जा रहा है। ऐसे में अमेठी जिले में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

प्रभारी मंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में हुए शामिल
बता दें कि इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रम की शुरुआत की।

डीएम सीडीओ समेत अन्य अधिकारी मौजूद
यही नहीं कार्यक्रम में इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी का भी अवलोकन कर इसका शुभारंभ किया। बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में कार्यक्रम हुआ आयोजन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिकक अमेठी के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बेसिक शिक्षा विभाग और जिला अधिकारी की मौजूदगी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डन को टेबलेट वितरण करने के साथ-साथ जनपद के पांच बेहतर समर कैंप आयोजित करने वाले विद्यालय को भी सम्मानित कर टेबलेट वितरण किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में पांच स्मार्ट क्लास और पांच निपुण विद्यालय को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को लेकर सतीश चंद्र शर्म का बयान
कार्यक्रम को लेकर सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जो कि एक बेहतरीन कार्य है। अमेठी में भी इसका आयोजन किया गया है, जिसके चलते कस्तूरबा विद्यालयों के उच्चीकरण समेत विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद रही शिक्षक- शिक्षिकाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेठी के इस खास कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाएं और जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं प्रभारी मंत्री ने बेसिक शिक्षा विभाग की प्रदर्शनी का भी अवलोकन कर उसका उद्घाटन किया। अमेठी का यह कार्यक्रम में एकदम शानदार रहा और अन्य जिलों में भी बेहतर रहा।

Location : 

Published :