

फिलिंग स्टेशन लूट की मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने भोला चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर और बीट कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जानी थाना क्षेत्र
मेरठ: यूपी के मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में मेरठ-भोला मार्ग पर गांव पेपला के पास स्थित सरदार सिंह फिलिंग स्टेशन पर सोमवार रात एक सनसनीखेज लूट की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। इस घटना में छह नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर धावा बोलकर सेल्समैन से नकदी से भरा बैग लूट लिया और विरोध करने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की। इस मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भोला चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह चौहान और बीट कांस्टेबल मानवेंद्र को निलंबित कर दिया है। साथ ही, इस लूट की घटना का खुलासा करने के लिए तीन विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह नकाबपोश बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे। ये बदमाश तमंचों से लैस थे और उन्होंने पेट्रोल पंप के सेल्समैन राजू पर हथियार तानकर नकदी से भरा बैग लूटने की कोशिश की। जब राजू ने विरोध किया, तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और बैग छीन लिया। इस दौरान पेट्रोल पंप के मैनेजर मोहित ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया, लेकिन बदमाशों ने मोहित पर गोली चला दी। सौभाग्य से गोली मोहित को नहीं लगी और वह बाल-बाल बच गया। लूट की इस वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पेट्रोल पंप के मालिक कपिल चौधरी ने इस घटना की शिकायत जानी थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
गौरतलब है कि मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई शुरू की। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा और सीओ सरधना संजय जायसवाल ने मेरठ-भोला मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। इसके अलावा, आसपास के गांवों को जाने वाले संपर्क मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि बदमाशों की लोकेशन का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की कुछ गतिविधियां कैद हुई हैं, जिनके आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
दो पुलिसकर्मी हुए निलंबित
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस घटना में लापरवाही बरतने के कारण भोला चौकी प्रभारी और बीट कांस्टेबल को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर इस लूट की वारदात का खुलासा किया जाएगा। पुलिस की टीमें दिन-रात इस मामले की जांच में जुटी हैं और आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश की जा रही है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है और लोग पुलिस से जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।