Meerut News: भावनपुर पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, एक घायल, दो गिरफ्तार

भावनपुर पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक गौ तस्कर घायल हो गया और उसके दो साथी गिरफ्तार हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 June 2025, 1:32 PM IST
google-preferred

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में भावनपुर पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मुठभेड़ में एक तस्कर को घायल कर दिया, जबकि उसके दो साथियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। यह घटना देर रात गांव लडपुरा के पास रिंग रोड पर हुई, जहां थाना प्रभारी कुलदीप सिंह अपनी टीम के साथ गौ तस्करी की सूचना पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस अभियान के दौरान पुलिस ने तीन संदिग्धों को मोटरसाइकिल पर आते देखा और उन्हें रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद यह मुठभेड़ हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ गौ तस्कर क्षेत्र में सक्रिय हैं। इसके आधार पर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने अपनी टीम के साथ रिंग रोड पर चेकिंग शुरू की। रात के समय पुलिस को एक पल्सर मोटरसाइकिल पर तीन लोग आते दिखाई दिए। जब पुलिस ने टॉर्च की रोशनी दिखाकर उन्हें रुकने का इशारा किया, तो तस्करों ने मोटरसाइकिल को तेजी से पीछे की ओर मोड़ा और भागने की कोशिश की। इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और तीनों सवार नीचे गिर पड़े।

जिसके बाद, मौके का फायदा उठाते हुए एक तस्कर, शोएब पुत्र इशाक, निवासी खुशहाल कॉलोनी, लिसाड़ी गेट ने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें शोएब घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल उसे मेरठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने इन तस्करों को किया गिरफ्ताार

इसके साथ ही, पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे शोएब के दो साथियों, अब्दुल आहद पुत्र गुलफाम, निवासी महफूज मस्जिद के पास, उजमन गार्डन, लिसाड़ी गेट और साजिद, निवासी नाजिम चौक, थाना दादरी, गाजियाबाद को मौके से धर दबोचा। पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वे आवारा गौवंश को पकड़कर पहले उन्हें नशीले इंजेक्शन देकर बेहोश करते थे और फिर उनका मांस मोटी रकम में बेच देते थे। तस्करों ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने 1 जून को भावनपुर क्षेत्र में रात के समय गौकशी की थी।

पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का एक अन्य सदस्य यूसुफ पहले ही 4 जून को हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार होकर जेल भेजा जा चुका है। ये तस्कर पुलिस से बचने के लिए रात के समय इधर-उधर छिप रहे थे। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों के खिलाफ गौकशी और अवैध हथियारों से संबंधित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Location : 

Published :