

मेरठ में घर में घुसकर फायरिंग करने का मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फायरिंग के बाद खोखा दिखाता शख्स
मेरठ: जनपद के कंकर खेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जिटौली में रविवार देर-रात मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने छात्र रूपेश के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर डाली। गोली चलने से के दौरान पीड़ित परिवार के लोगो ने छत पर भागकर अपनी जान बचाई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छात्र रूपेश ने बताया कि वह कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित संजय पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 का छात्र है । एक महीने पहले कृष्णा नगर कॉलोनी के रहने वाले कपिल से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। रविवार रात के समय वह स्कूटी से कृष्णा कॉलोनी से अपने घर आ रहा था तभी कपिल ,गौरव,जतिन ने उसे रास्ते में रोक लिया और उसकी बुरी तरीके से पिटाई करी और तमंचे की बट मार कर उसका सिर फोड़ दिया। उसके बाद में अपने घर आ गया तो और परिवार वालों को इस मामले की जानकारी दी थी।
तभी रात को मोटरसाइकिल से कपिल, गौरव,जतिन उसके घर पर पहुंचे और घर में घुसकर उसके ऊपर वह परिवार के लोगों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। गोली चलने के दौरान रुपेश और उसके पूरे परिवार ने छत पर भाग कर अपनी जान बचाई थी। हमला करने वाले मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए थे। सूचना पाकर कंकरखेड़ा थाना पुलिस पहुंची जहां पुलिस ने देर रात दो हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
गोली मारकर की आत्महत्या
जनपद में सोमवार की सुबह दौराला थाना क्षेत्र के गांव मेमोरी में 20वर्षीय अतुल पुत्र नबाव ने अपने मकान के अंदर खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गौली चलने की आवाज को सुनकर मर्तक अतुल के परिजन व आसपास के लोगों मौके पर पहुंचे और उन्होंने अतुल के शव को जमीन पर पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास पड़े तमंचे को अपने कब्जे में ले लिया ओर अतुल के शव को मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है। उधर दौराला थाना प्रभारी सुमन का कहना है कि अतुल ने आत्महत्या करी है पहले भी एक बार जहर खाने का प्रयास कर चुका था। आत्महत्या क्यों करी हे अभी कारण सामने नहीं आ पाया है।