Mathura Crime: इमरान का इश्क नहीं, जाल था! दो साल में 23 लड़कियां…फोटो देख उड़े पुलिस के होश

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोतवाली क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पूरा मामला जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 June 2025, 8:00 PM IST
google-preferred

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोतवाली क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ईद के मौके पर मछली मोहल्ला निवासी एक मुस्लिम ऑटो चालक इमरान को पुलिस ने आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट और महिलाओं से जुड़े अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया है।

सोशल मीडिया पर धमकी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने जानकारी दी है कि, आरोपी ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर हिंदू समुदाय के लोगों को ईद के दिन घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी थी। इस पोस्ट के सामने आते ही हिंदू संगठनों ने विरोध जताते हुए भरतपुर गेट चौकी पर प्रदर्शन किया।

मोबाइल से मिली आपत्तिजनक सामग्री

जांच के दौरान पुलिस को इमरान के मोबाइल में लड़कियों और विवाहित महिलाओं के अश्लील वीडियो और फोटो मिले। वह हिंदू नाम से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाता था और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था। उसने अपने WhatsApp पर डीपी में लिखा था—“कुछ लोगों की उम्र जितनी नहीं, उतनी मेरी गर्लफ्रेंड हैं।”

साइबर सेल को भेजा गया मोबाइल

पुलिस ने आरोपी का फोन साइबर मुख्यालय भेज दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook, Instagram और WhatsApp को मेल भेजकर उसकी पुरानी गतिविधियों का रिकॉर्ड मांगा गया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि इमरान किन लड़कियों से बात करता था, कहां करता था और किन मैसेजों को उसने डिलीट किया है।

रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ितों से संपर्क

पुलिस अब उन पीड़ित महिलाओं से संपर्क करेगी, जो इमरान के जाल में फंसी थीं। अगर वे खुद रिपोर्ट देती हैं, तो कानूनी प्रक्रिया तेज़ की जाएगी, अन्यथा काउंसलिंग के माध्यम से उन्हें सहायता दी जाएगी।

पिछला रिकॉर्ड खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपी के पिछले तीन साल के सोशल मीडिया रिकॉर्ड की मांग की है। अधिकारी इस कोशिश में हैं कि केस इतना मजबूत बने कि आरोपी को जमानत न मिल सके।

Location : 

Published :