Mathura Accident: घर से भागी, प्रेमी के साथ जा रही थी कानपुर, ऐसे हुई हादसे का शिकार

मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गांव बरौली के पास सोमवार की रात हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2025, 4:46 PM IST
google-preferred

मथुरा: जनपद के थाना बलदेव क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गांव बरौली के पास सोमवार की रात हादसा हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नोएडा से आगरा होते हुए कानपुर जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी।

दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक और युवती की मौत हो गई। बाइक चलाने वाला युवक घायल है। पुलिस ने उसे बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

बाइक पर एक युवती और दो युवक सवार थे। इनमें कानपुर के थाना शिवली के एक ही गांव निवासी युवक और युवती की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक इसी थाना क्षेत्र के दूसरे गांव निवासी युवक घायल हो गया। उसे आगरा के कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने दी जानकारी

थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। देर शाम मृतक युवती के परिजन थाना बलदेव पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती की मामी के सहयोग से उसका कन्नौज निवासी भांजा उनकी बेटी को ले गया था।

थाना प्रभारी को बताया कि 16 अप्रैल से दोनों लापता थे। युवती घर से 7 लाख रुपये और दो लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लेकर गई थी। उन्होंने बेटी की शादी के लिए 7 लाख रुपये में खेत बेचा था। इस संबंध में गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई थी।

क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र चौहान ने बताया बाइक सवार युवक व युवती की मौत हो गई है। चालक अस्पताल में भर्ती है। शवों को पीएम के लिए भेजा है।

Location :