

रायबरेली के थाना भदोखर क्षेत्र के मुंशीगंज बाजार में दिन रात एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लगने से भारी नुकसान हो गया। पूरी खबर पढिये डायनामाइट न्यूज़ पर।
आग लगने के बाद जले हुए नकद रुपये
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद से एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। बता दें कि भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज कस्बे में स्थित अमन इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में रात करीब 2:00 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। इस आग में शोरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मुंशीगंज के स्थानीय व्यापारियों ने शोरूम के मालिक अमन अग्रहरि को इसकी सूचना दी।
दुकान के मालिक ने किया दमकल कर्मियों को फोन
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने पर अमन अग्रहरि मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों को फोन किया। दमकल की चार गाड़ियां लगभग डेढ़ घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचीं और तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
एसडीएम ने किया नुकसान का आकलन
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों में सदर एसडीएम और हल्का लेखपाल वेद प्रकाश सिंह ने नुकसान का आकलन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि शोरूम के अंदर रखा सारा सामान जल गया और जो कुछ सामान बचा भी, वह अब बेचने लायक नहीं रहा।
करोड़ों रुपए का माल आग में जला
दुकान के मालिक रविशंकर अग्रहरि ने बताया कि रात में उनकी दुकान में अचानक आग लग गई। उनके यहां पर इलेक्ट्रॉनिक व फर्नीचर की दुकान थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था। दुकान में करोड़ों रुपए का माल जलकर राख हो गया। दुकान में रखा 10 लाख रुपए का कैश, सोना, चांदी भी इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ जल गया। उन्होंने बताया कि दुकान हमारे घर के सामने ही बनी है। हम लोग भी यहीं रहते हुए थे। अलमारी में सारा सामान रखा हुआ था।
मुंशीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष का बयान
मुंशीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने बताया कि मुंशीगंज में उनकी दुकान के सामने अमन अग्रहरि की दुकान पर आग लग गई। रात में लगी आग से सोना, चांदी कैश, डॉक्यूमेंट व सामान सब जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम रात में आई थी। अभी लेखपाल भी यहां आए थे। रात को करीब 2:30 बजे की यह घटना है। फिलहाल अभी इलाके की साफ-सफाई की जा रही है।