हापुड़ में विवाहिता की फांसी लगाकर आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

हापुड़ में एक विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 11 June 2025, 10:21 AM IST
google-preferred

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भड़गपुर में बुधवार की सुबह एक दुखद घटना सामने आई। जहां 30 वर्षीय विवाहिता नंदनी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी और मृतका के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नंदनी की शादी तीन साल पहले भड़गपुर निवासी दीपक कुमार के साथ हुई थी। दीपक मध्य प्रदेश में एक फैक्ट्री में नौकरी करता है और अक्सर वहां रहता है। बताया जाता है कि नंदनी और दीपक की यह दूसरी शादी थी। दोनों की कोई संतान नहीं थी। इस घटना के बाद नंदनी के परिवार और गांव में मातम छा गया है। नंदनी का शव उनके घर के कमरे के दरवाजे पर चुन्नी से लटका हुआ पाया गया। इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया।

मौके पर जांच के लिए पहुंची फोरेंसिक टीम

वहीं थानाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया था, जिसने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं। ये साक्ष्य जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पुलिस ने मृतका के परिवार के सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा

थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि मृतका के परिजनों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही नंदनी की मौत के सटीक कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में कोई संदिग्ध परिस्थिति सामने नहीं आई है, लेकिन सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल, स्थानीय लोग और नंदनी के पड़ोसी इस घटना से स्तब्ध हैं।

Location :