Fatehpur: युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान, पेड़ से लटका मिला शव; गांव में छाया मातम

गांव वालों ने बताया कि मां काफी समय से बेटे की शादी कराने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन नशे की लत के कारण विमल किसी भी तरह से सुधरने को तैयार नहीं था। आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Fatehpur: हथगांव थाना क्षेत्र के सुख्खा का पुरवा गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब 35 वर्षीय युवक विमल कुमार का शव घर के बाहर नीम के पेड़ से लटका मिला। युवक की मां ने जैसे ही बेटे का शव देखा, वह शोर मचाते हुए बेहोश होकर गिर पड़ीं। आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

नशे का आदी था युवक

मृतक विमल कुमार, पुत्र रामराज, लंबे समय से शराब और गांजे का सेवन करता था। ग्रामीणों के मुताबिक, वह आए दिन नशे की हालत में रहता था और अक्सर अपनी मां से पैसे मांगकर झगड़ा करता था। करीब एक वर्ष पहले पिता की मृत्यु के बाद से परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी, जबकि विमल किसी प्रकार का काम नहीं करता था।

गांव वालों ने बताया कि मां काफी समय से बेटे की शादी कराने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन नशे की लत के कारण विमल किसी भी तरह से सुधरने को तैयार नहीं था।

सुबह मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही, थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों के बयान लिए जा रहे हैं और परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिवार की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 15 November 2025, 1:00 PM IST