

रायबरेली में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक चोरियों का खुलासा किया है। पढ़ें पूरी खबर
पुलिस की गिरफ्त में अभियुक्त
Raebareli: पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन पर चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बता दें कि गुरबक्श गंज पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक चोरियों का खुलासा करते हुए ने 6 शातिर चोरों को सोने चांदी के जेवरात और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक क्षेत्र अधिकारी लालगंज क्षेत्र गिरजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए सभी अभियुक्त शातिर चोर हैं और रेकी करने के बाद गिरोह बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पकड़े गए सभी आरोपियों ने क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में लगभग आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
अभियुक्तों की हुई पहचान
आरोपियों के पास से सोने चांदी की जेवरात और नगदी समेत लाखों का माल बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि थाना गुरुबक्शगंज पुलिस टीम द्वारा शिवबाबू सिंह चौहान पुत्र राजकरण निवासी ग्राम पूरे कुलही मजरे रूपामऊ थाना मिल एरिया, संजय चौहान पुत्र अर्जुन ग्राम पूरे कोन्हई मजरे रूपामऊ थाना मिलएरिया, रवि पत्र छोटेलाल निवासी सुमईया का पुरवा मजरे बन्दरामऊ थाना मिलएरिया, राहुल पुत्र राजेश पासवान निवासी बन्दरामऊ थाना मिलएरिया, धर्मेन्द्र मौर्या पुत्र रामकुमार मौर्या निवासी ग्राम रूपामऊ थाना मिलएरिया और भोला सिंह पुत्र समर सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के दौलीपुरवा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।
रायबरेली: चोरी के सामान के साथ 6 अभियुक्त गिरफ्तार
➡️भारी मात्रा में नकदी व जेवरात बरामद
➡️कई थाना क्षेत्रों में दे चुके थे चोरी की वारदात को अंजाम
➡️पहले करते थे रेकी, फिर बनाते थे चोरी का निशाना
➡️गुरबख्शगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई@Uppolice @raebarelipolice #Raebareli #crime pic.twitter.com/rSpYWDBSLp— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 29, 2025
अभियुक्त से बरामद हुए ये सामान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनके पास से चोरी के सामान 22 अदद पायल सफेद धातू, 255 अदद बिछिया सफेद धातू, 03 अदद नाक की कील पीली धातू, 115 अदद नाक की वाली पीली धातू तथा कुल 9100/- रुपये बरामद हुए। अभियुक्तों के विरुद्ध धाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
पुलिस पूछताछ में हुई बड़ खुलासा
पुलिस अधीक्ष ने बताया कि यह लोग रेकी कर गिरोह बनाकर आर्थिक भौतिक लाभ अर्जित करने हेतु चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं तथा चोरी से प्राप्त माल को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि 22/23 जून 2025 की रात्रि को थाना गुरुवक्शगंज क्षेत्र अन्तर्गत अटी बजर्ग चौराहा पर स्थित ओम उवेलर्स की दकान से चोरी की थी। 31 मई 2025 की रात्रि को थाना सरेनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर मधिगवां में एक घर में चोरी की थी।
13 जून 2025 की रात्रि को थाना सलोन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवदीन तिवारी का परवा में एक घर में चोरी की थी। दिनांक 20 मार्च 2025 के रात्रि को थाना नसीराबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनी में एक पर से चोरी की थी। वहीं दिनांक 4/5 जनवरी 125 की रात्रि को थाना क्षेत्र अंतर्गत भरतगंज बाजार में एक सर्राफा की दुकान में चोरी की थी । दिनांक 25 जून 2025 की रात्रि को थाना डीह क्षेत्र अंतर्गत साकेत नगर में एक ज्वेलर्स की कान में चोरी करने के इरादे से उसका शटर तोड़ा था परंतु पुलिस गश्त आ जाने के कारण यह लोग मौके से भाग गए।