Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में बड़ी कार्रवाई: गबन कर अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले आरोपी की करीब 1 करोड़ की संपत्ति जब्त

थाना गीडा पुलिस ने गबन के गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है। गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे संगठित अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई जिले में आर्थिक अपराधों पर सख्त कार्रवाई...
Published:
गोरखपुर में बड़ी कार्रवाई: गबन कर अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले आरोपी की करीब 1 करोड़ की संपत्ति जब्त

गोरखपुर: जनपद के पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना गीडा पुलिस ने गबन के गंभीर मामले में कार्रवाई करते हुए लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गीडा अश्वनी कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में न्यायिक आदेश के तहत की गई।

क्या है पूरी खबर?

जानकारी के अनुसार, अभियुक्त पारितोष गुप्ता पुत्र राजेन्द्र गुप्ता, निवासी 59-ए केशव पुरम कॉलोनी, नथमलपुर, थाना गोरखनाथ, गोरखपुर, वाडीलाल आइसक्रीम कंपनी का एजेंट है। उस पर कंपनी के करीब 59,77,762 रुपये का गबन करने और अवैध रूप से लगभग एक करोड़ रुपये की आइसक्रीम हड़प कर नौसड़ स्थित गोदाम में छिपाने का आरोप है।

प्रावधानों के अंतर्गत जब्त

इस संबंध में थाना गीडा में मु0अ0सं0 486/2025 धारा 316(5) भारतीय न्याय संहिता (भा.न्या.सं.) के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान यह पाया गया कि अभियुक्त ने गबन की रकम से अवैध संपत्ति अर्जित की है। इसके बाद पुलिस ने न्यायालय में रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट गोरखपुर के आदेश के तहत आरोपी की संपत्ति को धारा 107 बीएनएसएस के प्रावधानों के अंतर्गत जब्त किया गया।

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में बड़ी-बड़ी घोषणाओं के बीच बारिश ने खोली विकास की पोल, देखें तीखी बहस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे संगठित अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई जिले में आर्थिक अपराधों पर सख्त कार्रवाई का उदाहरण मानी जा रही है।

जब्ती टीम में शामिल अधिकारी एवं कर्मी

क्षेत्राधिकारी गीडा , प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय ,चौकी प्रभारी नौसड़ उ0नि0 कमलेश प्रताप सिंह ,उ0नि0 सुन्दरी साह , हे0का0 रामवृक्ष ,हे0का0 प्रेम बहादुर ,का0 धनंजय यादव

Uttarakhand News: प्रदेश के डेढ़ दर्जन राजकीय महाविद्यालयों को मिले स्थायी प्राचार्य, पढ़ें पूरी खबर

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभियुक्त के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है और उसकी अन्य संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि गबन जैसे आर्थिक अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई गोरखपुर पुलिस की सक्रियता और आर्थिक अपराधों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति का सशक्त उदाहरण है, जिसने अपराधियों में खलबली मचा दी है।

Exit mobile version