जालौन में आबकारी विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब का जखीरा बरामद

जालौन में छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 17 June 2025, 3:16 PM IST
google-preferred

जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन अंतर्गत आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को एक घर में बने गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। यह कार्रवाई कोतवाली क्षेत्र के चुंगी नंबर 4 के पास की गई, जहां देशी और अंग्रेजी शराब के ठेकों के पास एक गोदाम में शराब का अवैध भंडारण किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आबकारी इंस्पेक्टर देवेश अग्निहोत्री को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध शराब छिपाकर रखी गई है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए आबकारी विभाग ने पुलिस टीम के साथ तत्काल संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई और छापा मारने के लिए मौके पर पहुंचा। इसके लिए आबकारी विभाग और पुलिस की टीम पूरी तैयारी के साथ छापेमारी के लिए पहुंची।

भारी मात्रा में शराब बरामद

वहीं छापा मारने पर पाया गया कि गोदाम में ताला लगा हुआ है। विभागीय अधिकारियों ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए ताला तुड़वाया और अंदर तलाशी ली। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं, जिनमें कई नामी ब्रांड की बोतलें भी शामिल थीं। बरामद की गई शराब को जालौन कोतवाली लाया गया, जहां उसकी गिनती व मूल्यांकन की प्रक्रिया की जा रही है।

मामले में चल रही जांच

फिलहाल विभाग शराब की कुल कीमत का आंकलन कर रहा है और यह पता लगाने में जुटा है कि गोदाम का असली मालिक कौन है और यह शराब कहां से लाई गई थी। इस मामले में जल्द ही संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

घटना के बाद क्षेत्र में मचा हड़कंप

दूसरी तरफ, आबकारी विभाग और पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए प्रशासन की यह छापेमारी एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। फिलहाल, मामले में जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अब देखना ये है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। बता दें कि पुलिस ने ये कार्रवाई मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर की है।

Location : 

Published :