

मैनपुरी के प्रसिद्ध कुड़ी मिष्ठान भंडार पर खराब घेवर बेचने का आरोप लगा है। शिकायत मिलने पर खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मिठाइयों के सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिए भेजा। ग्राहक ने मिठाई में बदबू और खट्टापन होने की शिकायत की थी।
कुड़ी मिष्ठान भंडार पर खराब घेवर बेचने का लगा आरोप
Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद, कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित घंटाघर के पास स्थित कुड़ी मिष्ठान भंडार पर मिठाई में मिलावट और खराब घेवर बेचने का गंभीर आरोप सामने आया है। दावा किया जाता है कि इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठाइयां शुद्ध देशी घी से बनाई जाती हैं, लेकिन न्यू बस्ती मोहल्ला अग्रवाल निवासी अश्वनी कुमार ने मिठाई की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए खराब घेवर बेचने की शिकायत की है।
घेवर में बदबू और खट्टापन
अश्वनी कुमार ने दुकान से घेवर खरीदकर घर ले गए थे। जब परिजनों ने घेवर खाया तो उसमें बदबू और खट्टापन पाया गया। खाने के तुरंत बाद सभी ने मिठाई को संदिग्ध मानते हुए उसे न खाने का निर्णय लिया। ग्राहक अश्वनी कुमार ने घेवर वापस दुकान पर ले जाकर दुकानदार से बात की, लेकिन दुकानदार ने पहले घेवर को खराब मानने से इनकार किया और बाद में पैसे वापस करने की पेशकश की।
खाद्य विभाग को दी सूचना
ग्राहक ने मामले को यहीं खत्म नहीं किया, बल्कि खाद्य सुरक्षा विभाग को फोन पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। टीम ने सबसे पहले अश्वनी कुमार से पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली।
मिठाइयों के सैंपल लिए गए
जांच के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने कुड़ी मिष्ठान भंडार से घेवर समेत अन्य मिठाइयों के सैंपल इकट्ठा किए। इन सभी सैंपलों को लैब टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मिठाई की गुणवत्ता और उसमें मिलावट की स्थिति स्पष्ट होगी।
कानूनी कार्रवाई संभव
अगर मिठाई के सैंपल फेल पाए जाते हैं या उसमें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तत्व मिलते हैं तो मिठाई विक्रेता के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। इसमें जुर्माना, दुकान का लाइसेंस रद्द करना और जेल की सजा तक का प्रावधान होता है।