Maharajganj Water Logging: सिसवा वार्ड में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से स्थानीय लोग परेशान

महराजगंज के सिसवा वोर्ड के स्थानीय निवासी परेशानी का सामना कर रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 June 2025, 4:47 PM IST
google-preferred

महराजगंज: एक तरफ जहा केंद्र व प्रदेश सरकार स्वच्छता को लेकर तरह-तरह की योजनाएं चला कर स्वच्छता के प्रति अभियान चला रही है। जिससे लोग जागरूक हो सके। लेकिन वही सिसवा कस्बे के एक वार्ड में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से वहा के वार्डवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 19 शिवाजी नगर वार्ड में नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने व नाली की सफाई न होने से नालियां जाम हो गई है। जिससे नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे वहां के वार्डवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वार्ड के दीपक सोनी, प्रवीन मध्देशिया, चंदन सोनी, अंकित चौरसिया, जयराम, चंदिका, पप्पू, चेतन शाही सहित अन्य वार्डवासियों का कहना है पिछले दो महिनों से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। वार्डवासियों ने बताया कि नाली का गंदा पानी की समस्या को लेकर कई बार सभासद व अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन अधिकारी इससे अंजान है।

बढ़ा बीमारियों का खतरा

गंदा पानी जमा होने से कई बीमारियाँ हो सकती हैं, जैसे कि डायरिया, हैजा, टाइफाइड, पीलिया, और डेंगू जैसी बीमारियाँ। मच्छरों द्वारा फैलने वाली बीमारियाँ जैसे डेंगू, मलेरिया, और चिकनगुनिया भी गंदे पानी में पनपने वाले मच्छरों के कारण होती हैं।

Location : 

Published :