

आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों ने खूब बीच सड़क पर ड्रामा किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
मौके पर लगी भीड़, पहुंची पुलिस
महराजगंज: शहर के व्यस्ततम गोरखपुर रोड पर स्थित हनुमानगढ़ी चौराहे के पास मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब दो पक्षों के बीच चल रहा पुराना विवाद अचानक हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया और एक पक्ष ने बीच सड़क पर धारदार हथियार लहराने शुरू कर दिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना में पकड़ी खुर्द निवासी रकीबुल निशा पत्नी रियाज खान और मोहमदिन के बीच लंबे समय से चल रहा आपसी विवाद उस समय हिंसा में बदल गया जब दोनों पक्ष एक-दूसरे से आमने-सामने हो गए। करीब आधा दर्जन लोग इस झगड़े में शामिल थे जिन्होंने सड़क पर ही एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। देखते ही देखते बात हाथापाई से आगे बढ़ते हुए धारदार हथियार लहराते पाए गए। इस दौरान राहगीरों में भी दहशत का माहौल फैल गया और कई लोग अपनी गाड़ियां छोड़कर इधर-उधर भागते नजर आए।
महराजगंज में बवाल
➡️दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट
➡️बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा
➡️विवाद में सड़क बनी जंग का मैदान
➡️धारदार हथियार लहराते भिड़े दो पक्ष#Maharajganj #Clash pic.twitter.com/e6lxJRUaRr— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 3, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सड़क कुछ समय के लिए जंग के मैदान में तब्दील हो गई थी। लोग घटना को देखकर भयभीत हो गए और स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया, जहां उनसे पूछताछ जारी है।
ऑटो में रखा धारदार हथियार
पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पहले से आपसी रंजिश को लेकर विवाद चला आ रहा था, जिसको लेकर मंगलवार को हिंसक झड़प के रूप में हुई। घटना में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। कोतवाल का कहना है कि कानून अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।