महराजगंज: एसआईआर नोटिसों की सुनवाई का स्थलीय निरीक्षण, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए विशेष रोल प्रेक्षक सिद्धार्थ जैन, आईएएस ने परतावल विकास खंड में सुनवाई स्थलों का निरीक्षण किया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 30 January 2026, 7:59 PM IST

Maharajganj: महराजगंज में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची को शुद्ध और त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए विशेष रोल प्रेक्षक सिद्धार्थ जैन, आईएएस ने परतावल विकास खंड में सुनवाई स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पारदर्शिता और निष्पक्ष कार्यवाही पर जोर दिया।

सुनवाई स्थलों का गहन निरीक्षण

विशेष रोल प्रेक्षक सिद्धार्थ जैन ने विधानसभा क्षेत्र पनियरा के अंतर्गत विकास खंड परतावल में मतदाताओं को जारी नोटिसों की सुनवाई के लिए निर्धारित स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुनवाई की संपूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रकरण पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी और शुचितापूर्ण तरीके से निस्तारित किया जाए।

मतदाताओं से संवाद और सुविधा सुनिश्चित करना

सिद्धार्थ जैन ने सुनवाई स्थल पर उपस्थित मतदाताओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं, अनुभवों और शिकायतों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतदाताओं की सुविधा सर्वोपरि रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ। हेल्प डेस्क के माध्यम से प्रत्येक आवेदक को सही मार्गदर्शन और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए।

युवाओं के लिए सुनहरा मौका: सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन?

एसआईआर प्रक्रिया की समीक्षा

निरीक्षण के उपरांत विशेष रोल प्रेक्षक ने जनपद में एसआईआर के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर का निरीक्षण कर प्राप्त शिकायतों, उन पर की गई कार्यवाही और लंबित मामलों की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

राजनीतिक दलों और ईआरओ के साथ बैठक

विशेष रोल प्रेक्षक ने जिले की पाँचों विधानसभा क्षेत्रों के ईआरओ (Electoral Registration Officer) और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में ईआरओ ने विधानसभा-वार अब तक की प्रगति से अवगत कराया। राजनीतिक दलों ने एसआईआर प्रक्रिया में जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए सतत संवाद और बेहतर समन्वय की सराहना की।

Kushinagar: डीएम ने अफसरों संग स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शहादत को किया नमन

सिद्धार्थ जैन ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि शुद्ध, त्रुटिरहित और समावेशी निर्वाचक नामावली तैयार की जाए। उन्होंने ईआरओ को निर्देश दिए कि सभी प्रकरण सावधानीपूर्वक परीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण मतदाता सूची तैयार की जाए। साथ ही उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से एसआईआर प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग करने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 30 January 2026, 7:59 PM IST