Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: गोरखपुर-सोनौली मुख्य मार्ग पर जलजमाव, स्कूली बच्चों समेत राहगीरों को झेलनी पड़ रही परेशानी

महराजगंज जिले के मोहनापुर कस्बे में हल्की बारिश के बाद भी गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर जलजमाव की समस्या गहराती जा रही है। प्राथमिक विद्यालय के सामने जमा पानी स्कूली बच्चों और राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। ग्रामीणों ने जल्द समाधान की मांग की है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Maharajganj News: गोरखपुर-सोनौली मुख्य मार्ग पर जलजमाव, स्कूली बच्चों समेत राहगीरों को झेलनी पड़ रही परेशानी

Mahrajganj: गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर बसे मोहनापुर कस्बे में बारिश के बाद उत्पन्न जलजमाव की समस्या ने स्थानीय नागरिकों का जीवन दूभर कर दिया है। हल्की सी बारिश में ही मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों और स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जहां जलजमाव की सबसे गंभीर स्थिति बनी हुई है, वहीं पास में ही एक प्राथमिक विद्यालय स्थित है। जलभराव के कारण छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय आने-जाने में भारी दिक्कत होती है। कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर अभिभावकों ने नाराजगी जताई है और स्कूल प्रशासन भी चिंतित है।

निर्माण कार्य अधूरा

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे कार्यदायी संस्था द्वारा नाली का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण वह नाली भी बेकार साबित हो रही है। इसके कारण, बारिश का पानी सड़क पर ही इकट्ठा हो जाता है और दिनभर कीचड़ भरे गड्ढों में तब्दील हो जाता है।

 व्यापार भी हुआ प्रभावित

मोहनापुर कस्बा कई गांवों का व्यापारिक केंद्र है। बाजार करने के लिए आसपास के ग्रामीण यहीं आते हैं, लेकिन जलजमाव के चलते दुकानदारों की बिक्री भी प्रभावित हो रही है। दुकानों के सामने जमा पानी के कारण ग्राहक ठहरना पसंद नहीं करते, जिससे स्थानीय व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

लोगों ने की ये मांग

ग्रामीणों ने साफ कहा है कि अब अस्थायी मरम्मत से काम नहीं चलेगा। वे चाहते हैं कि सड़क की ढलान को ठीक किया जाए, जल निकासी की पक्की व्यवस्था हो और नाली को कार्यशील बनाया जाए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि “हर साल यही हाल होता है। थोड़ी सी बारिश में रोड डूब जाती है। प्रशासन को अब स्थायी समाधान करना चाहिए।” बता दें कि कस्बे के लोग वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सरकारी लापरवाही और जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण मोहनापुर जलजमाव की समस्या से ग्रस्त होता जा रहा है।

Exit mobile version