Mahrajganj: गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे पर बसे मोहनापुर कस्बे में बारिश के बाद उत्पन्न जलजमाव की समस्या ने स्थानीय नागरिकों का जीवन दूभर कर दिया है। हल्की सी बारिश में ही मुख्य सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों और स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जहां जलजमाव की सबसे गंभीर स्थिति बनी हुई है, वहीं पास में ही एक प्राथमिक विद्यालय स्थित है। जलभराव के कारण छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय आने-जाने में भारी दिक्कत होती है। कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर अभिभावकों ने नाराजगी जताई है और स्कूल प्रशासन भी चिंतित है।
महराजगंज: गोरखपुर -सोनौली हाईवे के मार्ग पर मोहनापुर में हल्की बरसात में ही मुख्य मार्ग कस्बे में तालाब बन गया है। जिससे आसपास रहने वाले लोगों और राहगीरों को दिक्कत झेलनी पड़ रही। #maharajganj #weather #rain pic.twitter.com/rgDHm8hIph
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 3, 2025
निर्माण कार्य अधूरा
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे कार्यदायी संस्था द्वारा नाली का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण वह नाली भी बेकार साबित हो रही है। इसके कारण, बारिश का पानी सड़क पर ही इकट्ठा हो जाता है और दिनभर कीचड़ भरे गड्ढों में तब्दील हो जाता है।
व्यापार भी हुआ प्रभावित
मोहनापुर कस्बा कई गांवों का व्यापारिक केंद्र है। बाजार करने के लिए आसपास के ग्रामीण यहीं आते हैं, लेकिन जलजमाव के चलते दुकानदारों की बिक्री भी प्रभावित हो रही है। दुकानों के सामने जमा पानी के कारण ग्राहक ठहरना पसंद नहीं करते, जिससे स्थानीय व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
लोगों ने की ये मांग
ग्रामीणों ने साफ कहा है कि अब अस्थायी मरम्मत से काम नहीं चलेगा। वे चाहते हैं कि सड़क की ढलान को ठीक किया जाए, जल निकासी की पक्की व्यवस्था हो और नाली को कार्यशील बनाया जाए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि “हर साल यही हाल होता है। थोड़ी सी बारिश में रोड डूब जाती है। प्रशासन को अब स्थायी समाधान करना चाहिए।” बता दें कि कस्बे के लोग वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सरकारी लापरवाही और जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण मोहनापुर जलजमाव की समस्या से ग्रस्त होता जा रहा है।