Maharajganj News: सोनौली में पुलिस के हत्थे चढ़े नशीली दवाओं के दो तस्कर, 280 इंजेक्शन बरामद

महराजगंज के सोनौली में नशीले इंजेक्शन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 20 May 2025, 1:07 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज के सोनौली पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के एक बड़े मामले में दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और एक स्कूटी बरामद की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान आनंद खत्री (48) और सुभाष श्रेष्ठ (34) के रूप में हुई है। आनंद खत्री नेपाल के कासकी जिले के निर्मल पोखरी नगर पालिका, वार्ड नंबर 5 के निवासी हैं, जबकि सुभाष श्रेष्ठ बेनी जिले के बेनीनगर पालिका, वार्ड नंबर 2 के रहने वाले हैं।

पुलिस को मिली थी गुप्त जानकारी

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग भारत-नेपाल सीमा के रास्ते नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर, सोनौली पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया और दोनों आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान, उनके पास से कुल 280 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। इनमें 95 एम्पुल बुप्रेनार्फिन (Buprenorphine), 95 एम्पुल डाइजापाम (Diazepam) और 90 एम्पुल प्रोमेथाजिन हाइड्रोक्लोराइड (Promethazine Hydrochloride) शामिल हैं। ये सभी इंजेक्शन नशीले पदार्थों की श्रेणी में आते हैं और इनका दुरुपयोग नशे के लिए किया जाता है। इसके अलावा, पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल होने वाली एक लाल-काले रंग की नेपाली स्कूटी (TVS NTORQ) भी जब्त की, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर ग 18 प 6504 है।

क्या बोले सोनौली थाना प्रभारी

इस मामले में सोनौली थाना प्रभारी ने बताया कि यह तस्करी का एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो नेपाल से भारत में नशीले पदार्थों की सप्लाई करता है। इस मामले में गहन जांच शुरू कर दी गई है ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके। दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट की धारा 8, 21 और 23 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस घटना ने भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ती नशीली दवाओं की तस्करी की समस्या को उजागर कर दिया है। सोनौली, जो एक प्रमुख सीमा पारगमन बिंदु है, लंबे समय से तस्करों के लिए एक महत्वपूर्ण रास्ता रहा है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा रही हैं ताकि ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। स्थानीय लोगों ने पुलिस से ये मांग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाए जाएं।

आरोपियों से पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये नशीले पदार्थ कहां से लाए गए थे और इन्हें भारत में किन-किन जगहों पर सप्लाई किया जाना था। पुलिस का मानना है कि इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इस बीच, सोनौली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे नशीले पदार्थों की तस्करी से संबंधित किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 20 May 2025, 1:07 PM IST