

महराजगंज में एक युवक ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी देने वाली पोस्ट साझा कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोल्हुई थाना क्षेत्र
महराजगंज: यूपी के महराजगंज में कोल्हुई थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हड़कंप मच गया। जहां एक युवक ने सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी देने वाली पोस्ट साझा कर दी। इस पोस्ट ने न केवल स्थानीय लोगों में दहशत फैलाई, बल्कि पुलिस प्रशासन को भी तत्काल हरकत में ला दिया। सिद्धार्थनगर और महराजगंज पुलिस की मीडिया सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की जानकारी के साथ कोल्हुई और लोटन थाना पुलिस को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने युवक के घर पहुंचकर उसे और उसके परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इस घटना ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और कुछ लोग इसे प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रहे हैं।
युवक ने सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट
दरअसल, जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह युवक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही थी। पोस्ट वायरल होते ही सिद्धार्थनगर और महराजगंज पुलिस की साइबर सेल सक्रिय हो गई। दोनों जिलों की पुलिस ने युवक के लोकेशन का पता लगाया और तुरंत उसके घर पहुंची। कोल्हुई थाना पुलिस ने युवक और उसके परिवार वालों से बातचीत की। शुरुआती जांच में पता चला कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। इसके बाद, पुलिस ने धैर्यपूर्वक उसे समझाया और आत्महत्या जैसे कदम न उठाने की सलाह दी। परिजनों को भी युवक का ध्यान रखने और उसे भावनात्मक समर्थन देने के लिए कहा गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशील रवैये के कारण मामला बिगड़ने से बच गया।
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला
वहीं स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ का मानना है कि युवक का यह कदम प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। कोल्हुई थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के लोकेशन के आधार पर तत्काल कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि हमने युवक और उसके परिवार से बात की और उन्हें समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया है। जानकारी के अनुसार, युवक अब सुरक्षित है। पुलिस ने यह भी अपील की है कि लोग सोशल मीडिया पर इस तरह की संवेदनशील पोस्ट साझा करने से बचें।