Maharajganj News: सात दिन से बिजली गुल, ग्रामीणों का हल्लाबोल, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

महराजगंज के फरेंदा तहसील क्षेत्र के ग्राम उदितपुर टोला केसौली के ग्रामीण बीते सात दिनों से अंधेरे में जीवन यापन को मजबूर हैं। भीषण गर्मी में बिना बिजली के गुजर बसर कितना मुश्किल होगा इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 June 2025, 8:13 PM IST
google-preferred

Maharajganj: फरेंदा तहसील क्षेत्र के ग्राम उदितपुर टोला केसौली के ग्रामीण बीते सात दिनों से अंधेरे में जीवन यापन को मजबूर हैं। गांव में लगे ट्रांसफार्मर के जल जाने के कारण पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो चुकी है। इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने बिजली विभाग की अनदेखी पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी समेत उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर जल्द ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग ने कुछ माह पूर्व गांव के बाहर नया ट्रांसफार्मर लगवाया था,लेकिन तकनीकी खामी के चलते वह जल गया। तब से अब तक विभाग ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। हालात यह हैं कि न सिर्फ ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है,बल्कि बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों व बीमारों की दिनचर्या भी संकट में आ गई है। भीषण गर्मी में पंखे,कूलर और पानी की व्यवस्था ठप होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्रामीणों ने ज्ञापन में यह भी बताया कि गांव में लगे खंभे और तार भी पूरी तरह जर्जर हैं, जिनसे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। आए दिन फाल्ट की समस्या बनी रहती है, लेकिन विभाग की ओर से सुधार कार्य नहीं कराया जा रहा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया और बिजली बहाल नहीं हुई, तो वे प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।ग्रामवासियों में सुनील चौहान,संजीव कुमार, राजकुमार, रामलाल, संजोत, द्वारिका, इंदर प्रसाद, कैलाश और मनोज समेत दर्जनों लोगों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन अधिशासी अभियंता और जिलाधिकारी को सौंपा है। साथ ही मुख्यमंत्री को भी पत्र की प्रति भेजकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो गांव में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने चेताया कि अब चुप बैठने का समय नहीं, जनहित में ठोस कदम उठाया जाना चाहिए।

Location : 

Published :