

कोल्हुई कस्बे में लोटन तिराहे पर सड़क का बड़ा गड्ढा दुर्घटना का कारण बन रहा है। स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
लोटन तिराहे पर बना गड्ढा
महराजगंज: जनपद के कोल्हुई कस्बे के लोटन तिराहे के मेन मोड़ पर सड़क पर बना एक बड़ा गड्ढा अब दुर्घटना को दावत दे रहा है। यह गड्ढा न केवल स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है, बल्कि लोटन तिराहे से लोटन की ओर आने-जाने वाली गाड़ियों के लिए भी बड़ा खतरा बन गया है। जिम्मेदार विभागों की अनदेखी के कारण यह समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लोटन तिराहा कोल्हुई कस्बे का एक व्यस्त चौराहा है, जहां रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। इस मुख्य मार्ग पर बना गड्ढा विशेष रूप से बारिश के मौसम में और खतरनाक हो जाता है, क्योंकि पानी भरने से इसकी गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को इस गड्ढे से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतनी पड़ती है, जिससे कई बार दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात के समय यह गड्ढा और भी जोखिम भरा हो जाता है, क्योंकि खराब स्ट्रीट लाइटिंग के कारण इसे देख पाना मुश्किल होता है।
महराजगंज: कोल्हुई लोटन तिराहे पर बना गड्ढा बन रहा हादसों की वजह
➡️मेन मोड़ पर गहरे गड्ढे से बढ़ा हादसे का खतरा
➡️स्थानीय लोग और वाहन चालकों को हो रही भारी परेशानी @DmMaharajganj #Maharajganj #UttarPradeshखबरों को विस्तार से जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़
यहां क्लिक… pic.twitter.com/PKCEjaePP3
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 28, 2025
लोगों ने की शिकायत
स्थानीय लोगों ने कई बार इस गड्ढे की मरम्मत के लिए स्थानीय प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से शिकायत की है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। निवासियों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे। कुछ लोगों ने बताया कि इस गड्ढे के कारण छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और अगर जल्दी मरम्मत नहीं की गई तो बड़ा हादसा हो सकता है।
जल्द समाधान की जरूरत
वहीं इस समस्या का समाधान तत्काल सड़क की मरम्मत और उचित रखरखाव से संभव है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वह इस गड्ढे को भरवाने के साथ-साथ सड़क की नियमित जांच और मरम्मत का इंतजाम करे। साथ ही, रात में दृश्यता बढ़ाने के लिए स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था को भी दुरुस्त करना होगा।
लोगों ने की अपील
लोटन तिराहे के निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस गड्ढे को जल्द से जल्द ठीक किया जाए ताकि लोगों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। यह समय है कि जिम्मेदार विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाएं और इस समस्या का स्थायी समाधान निकालें।