

पंजाब पुलिस ने कोल्हुई थाना क्षेत्र में इरशाद नामक युवक को गिरफ्तार कर चोरी के मामले में छानबीन शुरू कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बभनी खुर्द गांव में छानबीन करती पुलिस (सोर्स- रिपोर्टर)
महराजगंज: महराजगंज के कोल्हुई से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पंजाब पुलिस ने कोल्हुई थाना क्षेत्र के खरहरवा गांव निवासी इरशाद नामक युवक को गिरफ्तार कर चार लाख रुपये चोरी के मामले में छानबीन शुरू कर दी है। यह मामला दो माह पहले अमृतसर शहर में हुई एक चोरी से जुड़ा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पंजाब पुलिस ने इरशाद को एक सप्ताह पहले महराजगंज के चौक थाना क्षेत्र से पकड़ा था और अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया था। अब पुलिस युवक की निशानदेही पर चोरी किए गए पैसों की बरामदगी के लिए लगातार जांच कर रही है।
दरअसल, पंजाब के अमृतसर शहर में फल की दुकान पर काम करने वाला इरशाद दो माह पहले चार लाख रुपये लेकर फरार हो गया था। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी। पकड़े जाने के बाद, इरशाद ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी के पैसों से एक स्कूटी खरीदी थी और बाकी पैसे को अपने रिश्तेदारों को दे दिए थे।
वहीं पंजाब पुलिस ने आरोपी इरशाद को उसके गांव खरहरवा और उसके रिश्तेदारों के पास परसामलिक क्षेत्र में लेकर जांच की। मंगलवार सुबह पुलिस ने कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनी खुर्द गांव में भी छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की और इरशाद के द्वारा बताई गई जगहों पर छानबीन की।
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में अन्य लोगों के शामिल होने के संकेत मिल रहे हैं, जिसके चलते जांच की रफ्तार और तेज की जाएगी। पंजाब पुलिस की टीम कोल्हुई में और आसपास के इलाकों में जांच कर रही है ताकि चोरी किए गए रुपये की पूरी बरामदगी की जा सके।
इस मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चाएं हो रही हैं।
हाल ही में कोल्हुई थाना के एसओ अरविंद सिंह ने बताया था कि पंजाब पुलिस ने इस मामले में सहयोग मांगा था और उन्होंने पूरी तरह से पुलिस टीम को सहायता प्रदान की है। एसओ ने कहा कि आरोपित युवक को जल्द ही चोरी किए गए पैसे के साथ पंजाब पुलिस अपने साथ ले जाएगी।