Maharajganj News: पनियरा में विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां तेज, भूमि पूजन कल

पनियरा क्षेत्र में 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। रविवार को रहसुगुरु धाम में भूमि पूजन के साथ आयोजन का शुभारंभ होगा, जिसके बाद मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकाली जाएगी। आयोजन समिति ने हिन्दू समाज से अधिक से अधिक सहभागिता की अपील की है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 20 December 2025, 5:51 PM IST

महराजगंज: समस्त हिन्दू समाज को संगठित करने एवं सनातन संस्कृति के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पनियरा क्षेत्र में प्रस्तावित विराट हिन्दू सम्मेलन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में रहसुगुरु धाम, पनियरा में आयोजन समिति के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सम्मेलन की रूपरेखा और कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया।

आयोजन समिति ने जानकारी दी कि आगामी 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को रहसुगुरु धाम में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन की पूर्व तैयारियों एवं मंगल आरंभ के रूप में 21 दिसंबर 2025 (रविवार) को प्रातः 11 बजे रहसुगुरु धाम परिसर में विधिवत भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा।

महराजगंज में खाद की दुकानों ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप, दुकानें बंद कर के भागे लोग; कई प्रतिष्ठानों को नोटिस

भूमि पूजन के पश्चात क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकाली जाएगी। इस रैली के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में सम्मेलन की जानकारी पहुंचाने के साथ-साथ हिन्दू समाज को एकजुट होने का संदेश दिया जाएगा। रैली में बड़ी संख्या में युवाओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

आयोजन समिति के महामंत्री दिलीप ने बताया कि विराट हिन्दू सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हिन्दू समाज को संगठित करना, सनातन संस्कृति के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाना तथा राष्ट्रबोध और सामाजिक समरसता को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करेगा।

Video: महराजगंज में शुभम हीरो एजेंसी पर तीसरे दिन भी छापेमारी, व्यापारियों में हड़कंप

वहीं समिति के सचिव भोला ने क्षेत्र के समस्त सनातन धर्मावलंबियों से अपील की कि वे भूमि पूजन कार्यक्रम, जागरूकता रैली एवं 28 दिसंबर को आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप दें।
बैठक में रामचन्द्र, जीवेश, दीपक, योगेन्द्र, अनूप, अशोक, सुनील, हेमन्त, अमृत, अर्जुन, शैलेश, विजय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 20 December 2025, 5:51 PM IST