Maharajganj News: शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक किया शारीरिक शोषण, सिपाही पर दर्ज हुआ मुकदमा

सिन्दुरिया थाना क्षेत्र में युवती ने एक पुलिसकर्मी पर चार साल तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 24 May 2025, 5:55 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सिन्दुरिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 23 वर्षीय युवती ने एक पुलिसकर्मी पर चार साल तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और बाद में जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने सिन्दुरिया थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले ने स्थानीय समुदाय में हलचल मचा दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि वह पिछले चार वर्षों से राहुल पुत्र दुर्गविजय निवासी ग्राम शादी सराय, थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ को जानती है। राहुल वर्तमान में बृजमनगंज थाने में आरक्षी (कांस्टेबल) के पद पर तैनात है और पहले सिन्दुरिया थाने में भी कार्यरत रह चुका है। पीड़िता ने बताया कि राहुल ने उसे शादी का वादा करके बार-बार शारीरिक संबंध बनाए। उसने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने 11 मई को शाम करीब 7 बजे शादी की बात दोहराई, तो राहुल ने न केवल उसका अपमान किया, बल्कि गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी। यह घटना सिन्दुरिया थाना क्षेत्र में ही हुई।

युवती ने पुलिस से की इंसाफ की मांग

दरअसल, युवती ने अपनी तहरीर में बताया कि इस घटना ने उसे मानसिक और सामाजिक रूप से गहरी चोट पहुंचाई है। वह इस इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए पुलिस और प्रशासन से इंसाफ की मांग कर रही है। पीड़िता ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उसका कहना है कि वह इस घटना से पूरी तरह टूट चुकी है और अब केवल न्याय की उम्मीद बाकी है।

पुलिस ने सुरू की मामले की जांच

वहीं सिन्दुरिया पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा अपराध संख्या 104/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69, 115(2), 351(3) और 352 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सबूतों के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। बता दें कि इस मामले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Location : 

Published :