स्वामित्व योजना में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा: राजस्व निरीक्षक फेकू प्रसाद पर DM का शिकंजा, आरोप पत्र जारी

महराजगंज में राजस्व निरीक्षक फेकू प्रसाद पर स्वामित्व योजना में फर्जी तरीके से नाम चढ़ाने और अपात्रों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा है। जिलाधिकारी ने कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी कर एसडीएम सदर को जांच अधिकारी नामित किया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 11 September 2025, 12:23 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जिले में शासन की महत्वाकांक्षी योजना ‘स्वामित्व योजना’ में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। राजस्व निरीक्षक फेकू प्रसाद पर गंभीर आरोप साबित होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। इस प्रकरण की जांच की जिम्मेदारी एसडीएम सदर को दी गई है।

निचलौल तहसील का है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह मामला निचलौल तहसील क्षेत्र के भेड़िहारी गांव का है। जहां आरोप है कि फेकू प्रसाद ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए प्रारूप-5 में ऐसे व्यक्तियों के नाम दर्ज कर दिए, जो संबंधित भूमि पर कब्जा नहीं रखते थे। यह कार्यवाही न केवल नियम विरुद्ध थी बल्कि गांव में तनाव और विवाद का कारण भी बनी।

जांच में कैसे हुआ खुलासा?

जांच में खुलासा हुआ है कि निचलौल में लेखपाल के पद पर तैनाती के दौरान ड्रोन सर्वे के समय फेकू प्रसाद ने कवलापति पत्नी शंभू, राधेश्याम पुत्र शारदा और श्रीमती इंदू पत्नी रामलाल का नाम स्वामित्व योजना की सूची में दर्ज कर दिया। इन नामों को त्रुटिपूर्ण व जानबूझकर शामिल किया गया, जिससे योजना की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे।

गौरतलब है कि यह स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उन महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है, जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को उनकी संपत्ति का वैध अधिकार दिलाना और भू-विवाद समाप्त करना है। ऐसे में अगर अधिकारी-कर्मचारी ही गड़बड़ी करेंगे तो न केवल शासन की मंशा धूमिल होगी, बल्कि ग्रामीणों का विश्वास भी डगमगा सकता है।

डीएम संतोष कुमार शर्मा ने जारी किया आरोप पत्र

जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए फेकू प्रसाद के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी हाल में इस योजना से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही या भ्रष्टाचार पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम सदर करेंगे मामले की जांच

अब एसडीएम सदर इस मामले के जांच अधिकारी होंगे और सभी तथ्यों की बारीकी से समीक्षा करेंगे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर राजस्व निरीक्षक फेकू प्रसाद के खिलाफ आगे की विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 11 September 2025, 12:23 PM IST