

महराजगंज जनपद में एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में जुट गई है और स्थानीय लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है। युवक की हत्या हुई या कोई अनहोनी? इस सवाल को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।
महराजगंज पुलिस मौके पर जुटी जांच में
महराजगंज: जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां एक युवक का शव बरामद किया गया। शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में जुट गई है और स्थानीय लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है। युवक की हत्या हुई या कोई अनहोनी? इस सवाल को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक युवक का शव परतावल नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8, छत्रपति शिवाजी नगर स्थित गोपाल राजभर के खेत में मिला। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 14, महात्मा गांधी नगर निवासी 25 वर्षीय आकाश सिंह उर्फ राहुल सिंह के रूप में की गई है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, सुबह के समय खेत में काम कर रहे लोगों की नजर खेत में पड़े एक शव पर पड़ी। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर श्यामदेउरवा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्रवाई शुरू की। थोड़ी ही देर में मृतक की पहचान हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आकाश सिंह अपने घर में अकेले रहते थे। उनके बड़े भाई अरुण सिंह विदेश में नौकरी करते हैं और मां मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। आकाश ही उनकी देखरेख करते थे। वे अविवाहित थे और स्वभाव से बेहद शांत, सौम्य व मिलनसार थे। मोहल्ले और जानने वालों के बीच वे एक जिम्मेदार और नेक युवक के रूप में जाने जाते थे।
उनकी मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। सबसे ज्यादा चिंता लोगों को उनकी मां की मानसिक स्थिति को लेकर है, जिन्हें अपने बेटे के गुजरने की खबर देने में भी मुश्किल हो रही है। कई स्थानीय लोग उनके परिवार को मदद देने के लिए सामने आए हैं।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया शव पर कोई गम्भीर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
फिलहाल, पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक की खेत में मौत कैसे हुई। श्यामदेउरवा थाना पुलिस ने कहा है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और किसी भी संभावित साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता।