Maharajganj News: नौतनवा तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम-एसपी ने निपटाए कई मामले

जिलाधिकारी अनुनय झा ने तहसील नौतनवा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायतों की सुनवाई की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: अरुण गौतम
Updated : 3 May 2025, 5:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा तहसील नौतनवा में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायतों की सुनवाई की गई। जनशिकायतों की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी के समक्ष कुल 229 मामले आये, जिनमें से उनके द्वारा मौके पर ही तकरीबन एक घंटे के भीतर 33 मामलों का निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों को जिलाधिकारी ने समयांतर्गत और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें और निस्तारण आख्या को विभागाध्यक्ष व्यक्तिगत स्तर पर देखें, ताकि गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को सुनिश्चित किया जा सके।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्या सुनने के साथ ही उनको मिलने वाली पेंशन, आयुष्मान कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। जिनको उक्त योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था, उनके पात्रता की मौके पर जांच करवाते हुए आवेदन करवाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया। फरियादी समस्या के निस्तारण के साथ जिलाधिकारी के इस पहल से काफी खुश दिखे।

पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश

वहीं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने तहसील दिवस में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द सुनिश्चित करें और जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर आख्या लगाकर संबंधित अधिकारी को प्रेषित करें, जिससे ससमय उचित निस्तारण कराया जा सके।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, उपजिलाधिकारी नौतनवा नवीन प्रसाद, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, पीडी रामदरश चौधरी, तहसीलदार नौतनवा कर्ण सिंह, एआर सहकारिता सुनील गुप्ता, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा, बीएसए ऋद्धि पाण्डेय सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

संपूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने माता बनेलिया देवी का दर्शन कर पूजन अर्चन किया। इसके बाद, उन्होंने थाना सोनौली में जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया और थाना परिसर का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिया।

Location : 

Published :