Maharajganj News: दबंगों ने सरेआम दलित युवक के साथ की मारपीट, जानें पूरा मामला

सिसवा नगर में सरेआम एक दलित युवक की पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 April 2025, 9:38 AM IST
google-preferred

महराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद के सिसवा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि सिसवा में सरेआम सड़क किनारे एक दलित युवक के दबंगों को हल्ला करने से मना करने पर लात-घूसों से उसकी जमकर पीटाई कर दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वही पीड़ित युवक ने पुलिस में तहरीर देते हुए चार युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक का नाम बेचू भारतीय है। युवक घटना के दिन, किसी काम से पोस्ट ऑफिस में गया हुआ था, जहां बगल में ही ग्राहक सेवा केंद्र स्थित है। बताया जा रहा है कि ग्राहक सेवा केंद्र पर कुछ लोग हल्ला मचा रहे थे।

युवक ने दबंगों को हल्ला करने से रोका

इस दौरान जब, पीड़ित युवक बेचू भारतीय ने उन लोगों को शोर-शराबा करने से मना किया तो वो लोग उसपर भड़क गए। जानकारी के अनुसार, हल्ला मचा रहे लोगों ने दबंगई दिखाते हुए युवक की पिटाई शुरू कर दी और उसे जमकर लात-घूसों से पीटा। जबकि वहां खड़े लोग तमाशाबीन बनकर बस देखते रहे, किसी ने भी दबंगों को रोकने का साहस नहीं दिखाया।

वहीं पीड़ित दलित युवक बेचू भारती ने पुलिस को लिखित में शिकायती पत्र देकर सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब इस मामले की जांच के जुट गई है।

क्या बोला पीड़ित

पीड़ित बेचू भारतीय ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्ट ऑफिस में काफी शोर-शराबा हो रहा था, जिससे वहां खड़े लोगों को परेशानी हो रही थी। इसी दौरान, उसने कुछ लोगों को कहा कि आप लोग यहां शोर मत मचाएं बाहर चले जाइए। इस बात पर भड़कते हुए दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी देने लगे। युवक ने बताया कि किसी तरफ लोगों ने उसे दबंगों से बचाया। फिलहाल, पुलिस अब इस पूरे मामले की शिकायत मिलने के बाद जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 28 April 2025, 9:38 AM IST

Advertisement
Advertisement