

महराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र में बस की टक्कर से बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
घटनास्थल पर जुटी भीड़
महराजगंज: यूपी के महराजगंज में परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहरा टोला मनिकौरा स्थित नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर गया। वहीं गिरने के बाद घसीटता हुआ वह सामने से आ रही बस से जाकर टकरा गया। बस की टक्कर से बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सीएचसी रतनपुर भेजा, जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कल्हई खुर्द निवासी, 46 वर्षीय कबिलास राजभर रविवार को अपनी बाइक से नौतनवा की तरफ से जा रहाे थे। इसी दौरान, जब वो मनिकौरा गांव के पास स्थित ईंट-भट्ठे के सामने पहुंचे ही थे की तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और सड़क पर घसीटते हुआ सामने से आ रही बस से जाकर टकरा गई। बस से टकराने के कारण, कबिलास राजभर बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से घायल कबिलेश को रतनपुर सीएचसी भेजवाया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मिट्टी हटवाने के बाद आवागमन शुरू
वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रोड पर मिट्टी पसरा देखकर तत्काल लेबलर मशीन लगवाकर रोड पर जमा मिट्टी को साफ करवाया। मिट्टी हटवाने के बाद, आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सका।
क्या बोले उपनिरीक्षक?
इस घटना को लेकर उपनिरीक्षक अभिषेक जायसवाल ने बताया कि बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। इसके साथ ही उपकरणों के माध्यम से रोड पर जमा मिट्टी की साफ-सफाई करवाया गया है।
मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली से हो रही सड़कें बर्बाद
जानकारी के अनुसार, लोडर मशीन से हो रहे खनन में कृषि कार्य के लिए प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग किया जा रहा है। ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी लादकर सड़कों पर दौड़ रही है जिससे न सिर्फ सड़कें बर्बाद हो रही है बल्कि, यह दुर्घटना का कारण भी बनता जा रहा है। रोड पर बिना किसी सुरक्षा के ट्रैक्टर-ट्राली को दौड़ाया जा रहा है, जिससे ट्राली के जंपिंग के कारण रोड पर मिट्टी का परत बिछ रहा है जो राहगीरों के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। रोड पर मिट्टी बिछने से राहगीरों के लिए बरसात में कीचड़ और सूखे मौसम में धूल की जटिल समस्या बनी हुई है। वहीं आए दिन रोड पर कीचड़ व धूल के कारण दुर्घटनाएं भी होती रहती है लेकिन फिर भी जिम्मेदार इसको लेकर गंभीर नहीं हैं।