

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में इंटरलॉकिंग सड़क पर जबरन निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इंटरलॉकिंग पर निर्माण करते लोग
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज अंतर्गत पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में इंटरलॉकिंग सड़क पर जबरन निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया गया है। इस दौरान, मौके पर हुई दो पक्षों में कहासुनी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस को मिली तहरीर में पुरंदरपुर थानाक्षेत्र के सोनवल ग्रामसभा में निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है। जिसमें बताया गया है कि रविवार, 23 मई की शाम को गांव के इंटरलॉकिंग सड़क पर गांव के ही कुछ लोग जबरन निर्माण कार्य कर कब्जा कर रहे। वहीं जब ऐसा करने से मना किया गया तो गाली- गलौज की गई और धमकी दी गई।
घटना का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि मौके से निर्माण कार्य का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमे दो पक्षों में जमकर कहासुनी हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि एक पक्ष के लोग नाली के आगे इंटरलॉकिंग पर ईट रखकर निर्माण कार्य कर रहे। वहीं दूसरी तरफ, घटना को लेकर गांव के प्रधान प्रतिनिधि ने जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि उक्त लोग सरकारी नाली के आगे इंटरलॉकिंग पर ईट रखकर कब्जा कर रहे थे। जिससे एक व्यक्ति के घर आने जाने का मार्ग भी अवरुद्ध हो रहा था। साथ ही नाली के सफाई में भी बाधा उत्पन्न हो रही थी।
मामले में क्या बोली पुलिस
दरअसल, गांव के प्रधान प्रतिनिधि ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यह निर्माण सरकारी नाली के सामने हो रहा था, जिससे एक व्यक्ति के घर का रास्ता अवरुद्ध हो रहा था और नाली की सफाई में भी बाधा उत्पन्न हो रही थी। जबकि, पुरंदरपुर थाने के एसओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामला सड़क विवाद से संबंधित है, लेकिन पूरी जानकारी जांच के बाद ही स्पष्ट होगी। बता दें कि एक स्थानीय निवासी ने पुरंदरपुर थाने में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया गांव के कुछ लोग इंटरलॉकिंग सड़क पर जबरन निर्माण कार्य कर रहे थे। फिलहाल पूरा मामला क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस को चाहिए कि गांव के इस तरह के छोटे-छोटे विवाद को गंभीरता से लेकर मामले मे जांच कर निपटारा कराए। जिससे कोई भी विवाद खूनी रूप ना ले सके।