Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज के युवक की मुंबई में मौत, 20 दिन पहले रोजगार की तलाश में गया था महानगर

महराजगंज के श्यामदेउरवां निवासी इंद्रजीत गुप्ता की मुंबई में दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। वे 20 दिन पहले रोजगार की तलाश में मुंबई गए थे और सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहे थे। कुर्ला रेलवे स्टेशन के पास उनका निधन हो गया। घटना से परिवार और गांव में कोहराम मच गया है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
महराजगंज के युवक की मुंबई में मौत, 20 दिन पहले रोजगार की तलाश में गया था महानगर

Maharajganj: महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां क्षेत्र के रहने वाले इंद्रजीत गुप्ता उर्फ पट्ट की मुंबई में हुई एक दर्दनाक दुर्घटना में मौत हो गई। करीब बीस दिन पहले ही वे बेहतर रोजगार की तलाश में मुंबई गए थे, जहां अपने मामा के घर रहकर सिक्योरिटी गार्ड का कार्य कर रहे थे। लेकिन रविवार को हुई एक हादसे ने उनके सपनों और परिवार की खुशियों को चकनाचूर कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रविवार को इंद्रजीत किसी निजी कार्य से कुर्ला रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। स्टेशन के पास स्थित रेलवे ओवरब्रिज से उतरते समय उनका पैर अचानक फिसल गया, जिससे वे नीचे जा गिरे। गिरने के दौरान उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान रविवार देर रात उनकी मौत हो गई।

पूर्वी यूपी को नई रफ्तार: सहजनवा-दोहरीघाट रेल लाइन बनेगी विकास की धुरी, CRO ने दिए निर्देश

परिजनों में मचा कोहराम

सोमवार की सुबह जब यह दुखद खबर मोबाइल के माध्यम से उनके घर पहुंची, तो परिवार पर जैसे बिजली गिर गई। माता-पिता, पत्नी और दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि इंद्रजीत मेहनती, ईमानदार और मददगार स्वभाव के व्यक्ति थे। वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए मुंबई गए थे, लेकिन नियति ने कुछ और ही लिखा था।

बेटे के सिर से उठा पिता का साया

मृतक इंद्रजीत अपने पीछे पत्नी सबीता देवी, 12 वर्षीय पुत्र सनी, 7 वर्षीय पुत्र आयुष, माता-पिता और बड़े भाई को छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने परिवार को ढांढस बंधाते हुए प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है, ताकि दुख की इस घड़ी में परिवार को सहारा मिल सके।

रायबरेली में अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई: 200 मामले दर्ज, 4 हजार से ज्यादा शराब की बोतलें जब्त

प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग

गांव के लोगों ने कहा कि इंद्रजीत अपने परिवार की उम्मीद का एकमात्र सहारा थे। उनकी असमय मृत्यु से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा गांव स्तब्ध है। प्रशासन अगर आगे आकर मदद करे तो यह परिवार के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

Exit mobile version