फर्जी पैरा मिलिट्री जवान की काली करतूत: बॉर्डर पर हाई अलर्ट! कार से 34 खाली कारतूस बरामद

नेपाल-भारत सीमा के बेलहिया-सोनौली चेकपोस्ट पर नेपाल पुलिस ने भारतीय कार से 34 खाली कारतूस बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने खुद को भारतीय पैरा मिलिट्री फोर्स का जवान बताया है। बस्ती जिले निवासी यह युवक बिना आवश्यक भन्सार पेपर के नेपाल में प्रवेश कर रहा था।

Sonauli: नेपाल-भारत सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय नंबर की कार से 34 खाली कारतूस बरामद किए हैं। यह मामला बेलहिया-सोनौली चेकपोस्ट पर नियमित जांच के दौरान सामने आया, जिसके बाद पूरे सीमाई क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना नेपाल के रूपनदेही जिले के बेलहिया चौकी क्षेत्र की है, जहां भारत से नेपाल की ओर जा रही एक भारतीय कार को रुटीन चेकिंग के लिए रोका गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चालक के पास नेपाल में प्रवेश के लिए आवश्यक भन्सार (कस्टम) पेपर नहीं है। कागजात में गड़बड़ी के कारण अधिकारियों ने वाहन की गहन तलाशी का निर्णय लिया।

तलाशी में मिले 34 खाली कारतूस

तलाशी के दौरान पुलिस को कार से 34 खाली कारतूस (Empty Cartridge Cases) मिले। इतनी मात्रा में कारतूस के खोखे मिलने के बाद नेपाल पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड पर आ गईं। तत्काल कार व बरामद कारतूसों को जब्त कर लिया गया।

इटावा के वकील की याचिका पर खुली परिवार की आपराधिक कहानी, हाईकोर्ट ने जताई कड़ी नाराजगी; जानें पूरा मामला

चालक को खुद को बताया भारतीय जवान

पूछताछ में चालक ने खुद को भारतीय पैरा मिलिट्री फोर्स का जवान बताया। पकड़े गए युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के निवासी के रूप में हुई है। हालांकि उसका दावा कितना सत्य है, इसकी पुष्टि नेपाल की सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं। पुलिस ने बताया कि बिना कागजात हथियारों के कलपुर्जे, कारतूस या खोखे ले जाना नेपाल के कठोर कानूनों के तहत गंभीर अपराध माना जाता है।

नेपाल पुलिस ने आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए जिला पुलिस कार्यालय भैरहवा भेज दिया है, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की जाएगी। साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि आरोपी नेपाल में इन कारतूसों के साथ किस उद्देश्य से प्रवेश कर रहा था।

जीते जी मुझे खुशी नहीं मिली…: इंस्टाग्राम पोस्ट में मौत का किया इशारा, फिर फंदे से लटका मिला डायल-112 के सिपाही का शव

यह घटना सीमा सुरक्षा में खामियों और सतर्कता दोनों को उजागर करती है। नेपाल-भारत खुली सीमा के कारण ऐसे मामलों पर दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों की नजर लगातार बनी रहती है। पुलिस की समय पर की गई कार्रवाई ने एक संभावित बड़ी सुरक्षा चूक को टाल दिया। इस पूरे मामले में चौकी प्रभारी सोनौली नवनीत सागर ने बताया कि कारतूस के साथ पकड़ा गया है जवान इस समय नेपाल पुलिस के पास हिरासत में है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 3 December 2025, 1:59 PM IST