

महराजगंज प्रशासन ने गुरुवार को तहसील सदर के रोहिन नदी क्षेत्र में मॉकड्रिल का आयोजन कर अपनी तैयारियों की सजीव परख की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज में मॉकड्रिल
महराजगंज: बाढ़ की संभावित आपदा से पहले महराजगंज प्रशासन ने गुरुवार को तहसील सदर के रोहिन नदी क्षेत्र में मॉकड्रिल का आयोजन कर अपनी तैयारियों की सजीव परख की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मॉकड्रिल का उद्देश्य बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में त्वरित व समन्वित राहत व बचाव कार्य सुनिश्चित करना था।
इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर से निगरानी
मॉकड्रिल के दौरान कलक्ट्रेट स्थित जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को पूरी तरह सक्रिय रखा गया। यहां से पूरे अभ्यास की निगरानी की गई और शासन से प्राप्त निर्देशों का त्वरित अनुपालन कराया गया। आपदा विशेषज्ञ चंदन द्विवेदी द्वारा राहत एवं बचाव से जुड़ी जानकारियां संबंधित विभागों तक पहुंचाई गईं। सूचना संप्रेषण, अलर्ट जारी करना और विभागीय समन्वय की सभी जिम्मेदारियां इस केंद्र से संचालित हुईं।
वास्तविक परिस्थितियों का सजीव प्रदर्शन
अभ्यास में नदी में पैर फिसलने से दो लोगों के डूबने, बांध टूटने, गांवों में जलभराव, आग लगने और सड़क कटाव जैसी आपात परिस्थितियों को सजीव तरीके से प्रस्तुत किया गया। मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ, पुलिस, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य, बाढ़ खंड और राजस्व विभाग की टीमों ने राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया और राहत शिविर में ठहरने, भोजन, चिकित्सा आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं।
अधिकारियों ने दी अहम जानकारियां
मौके पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने आमजन को आपदा के समय अपनाई जाने वाली सावधानियों और बचाव के तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है, प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हर स्थिति से निपटने में सक्षम है।
मॉकड्रिल के दौरान सदर एसडीएम रमेश कुमार, सदर तहसीलदार पंकज कुमार शाही, एएसपी सिद्धार्थ, समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।