प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, नाराज पति ने आपत्तिजनक वीडियो किया वायरल; मचा हड़कंप

कोल्हुई थाना क्षेत्र में प्रेमी संग फरार हुई पत्नी से आहत पति ने गुस्से में आकर उसका आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 28 December 2025, 3:10 PM IST

Maharajganj: कोल्हुई थाना क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने और समाज को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां वैवाहिक विवाद ने खतरनाक मोड़ ले लियाप्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी से आहत एक पति ने गुस्से और बदले की भावना में आकर पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दियाइस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर सवाल उठाने लगे हैं

एक महीने पहले घर से लापता हुई थी पत्नी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ सामान्य वैवाहिक जीवन बिता रहा थाकरीब एक महीने पहले उसकी पत्नी अचानक घर से लापता हो गईपरिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिलाबाद में पता चला कि महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई हैइस घटना से पति मानसिक रूप से टूट गया और पत्नी की वापसी के लिए लगातार प्रयास करता रहा

Fatehpur Crime: फतेहपुर की भादर नंदी गौशाला में व्यवस्था फेल, सड़कों पर भटकते गोवंश

गुस्से ने लिया खतरनाक रूप

पति ने कई बार पत्नी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की और उसे घर लौटने के लिए समझाया, लेकिन पत्नी ने साफ इनकार कर दियाबार-बार असफल होने और सामाजिक बदनामी के डर से पति का गुस्सा बढ़ता चला गयाइसी आवेश में आकर उसने एक बेहद गलत और गैरकानूनी कदम उठा लिया

सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो

जानकारी के अनुसार, गुस्से में आकर पति ने पत्नी का पुराना आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दियादेखते ही देखते वीडियो वायरल हो गयाइससेकेवल महिला की निजता भंग हुई, बल्कि उसके मायके और ससुराल पक्ष को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ागांव और आसपास के इलाकों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं

शादी के जश्न में खास मेहमान बने PM मोदी, नीरज चोपड़ा-हिमानी मोर के रिसेप्शन का VIDEO सामने आया

पुलिस जांच में जुटी

कोल्हुई थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने बताया कि महिला की गुमशुदगी पहले ही दर्ज की जा चुकी हैआपत्तिजनक वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने के बाद मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैदोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगीफिलहाल पुलिस जांच जारी है और पूरे मामले की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 28 December 2025, 3:10 PM IST