IGRS निस्तारण में महराजगंज ने दिखाया दम: फरेंदा-नौतनवां तहसील प्रदेश में प्रथम, जनपद को मिला 13वां स्थान

महराजगंज जिले ने आईजीआरएस शिकायत निस्तारण में प्रदेश स्तर पर 13वां स्थान हासिल किया है। फरेंदा और नौतनवां तहसील ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 January 2026, 1:07 PM IST
google-preferred

Maharajganj: जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में महराजगंज जिले ने प्रदेश स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 13वां स्थान प्राप्त किया हैइसी के साथ फरेंदा और नौतनवां तहसील ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह उपलब्धि जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में उपजिलाधिकारी फरेंदा शैलेन्द्र गौतम और उपजिलाधिकारी नौतनवां नवीन प्रसाद समेत सभी तहसीलराजस्व टीम के सतत प्रयासों का परिणाम हैदोनों तहसीलों द्वारा आईजीआरएस (एकीकृत जन शिकायत निवारण प्रणाली) में दर्ज शिकायतों का समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया गया

एसओपी के सख्ती से पालन का आदेश

जिलाधिकारी ने आईजीआरएस निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी एसडीएम को निर्धारित एसओपी का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिएइसमें राजस्व मामलों में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जांच, शिकायतकर्ता से सीधी बातचीत के बाद रिपोर्ट तैयार करना और उपजिलाधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट का रैंडम सत्यापन शामिल है

महराजगंज में खुला इग्नू सेंटर, अब घर बैठे मिलेगी डिग्री

पिछले छह महीनों में जनपद में डिफॉल्ट मामलों का प्रतिशत केवल 0.06 प्रतिशत रहाकुल 380 प्रकरणों में से 77 प्रतिशत से अधिक मामलों में शिकायतकर्ताओं ने संतोषजनक फीडबैक दियाजनपद ने कुल 140 में से 131 अंक प्राप्त किए और 93.57 प्रतिशत स्कोर हासिल किया

फरेंदा तहसील में दिसंबर माह में दर्ज 63 प्रकरणों में शत-प्रतिशत शिकायतकर्ताओं ने संतोष जतायाइसी तरह नौतनवां तहसील में भी सभी शिकायतकर्ताओं ने निस्तारण से पूर्ण संतुष्टि व्यक्त की

महराजगंज में नकाबपोश चोर ने दुकान को बनाया निशाना, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

डीएम ने तहसील की पूरी टीम को दी बधाई

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने फरेंदा और नौतनवां तहसील की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह जनपद के लिए गर्व का विषय हैउन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का त्वरित, निष्पक्ष और प्रभावी समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता हैउन्होंने यह भी कहा कि नवंबर माह की रैंकिंग में फरेंदा तहसील प्रथम स्थान पर थी, जबकि नवीनतम रैंकिंग में नौतनवां तहसील ने भी प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 9 January 2026, 1:07 PM IST

Advertisement
Advertisement