महराजगंज में नए साल की उम्मीद: दस हजार की आबादी, फिर भी उपेक्षित क्यों है लक्ष्मीपुर बाजार, कब मिलेगा विकास?
महराजगंज का ऐतिहासिक कस्बा लक्ष्मीपुर आज संकरी सड़कों, जाम, स्वास्थ्य और नगर पंचायत दर्जे जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शासन से विकास की ठोस पहल की मांग की है।