हिंदी
महराजगंज में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं पर डीएम संतोष कुमार शर्मा लगातार गांव-गांव दौरा कर किसानों को जागरूक कर रहे हैं। नियमों का पालन न करने पर 4 लोगों को निलंबित भी किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में डीएम ने कड़ी कार्रवाई और जागरूकता, दोनों पर जोर दिया।
Maharajganj: महराजगंज में पराली जलाने की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा लगातार गांव-गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। डीएम न केवल ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें पराली न जलाने के नुकसान बता रहे हैं, बल्कि वैकल्पिक समाधान अपनाने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं। प्रशासन की सख्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पराली जलाने में लापरवाही बरतने पर चार लोगों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में डीएम ने स्पष्ट कहा कि पराली जलाना पर्यावरण, स्वास्थ्य और मिट्टी की गुणवत्ता तीनों के लिए घातक है। उन्होंने बताया कि हर गांव में टीमों को सक्रिय किया गया है और किसानों को मशीनरी उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की जा रही है। डीएम ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, लेकिन जागरूक किसान ही इस समस्या का स्थायी समाधान हैं।