

महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र से चौंकाने वाला मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग
महराजगंज: जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा करमहा के टोला सोनाडीह में ससुराल आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने आया था युवक
मृतक की पहचान पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के करमहवा निवासी 26 वर्षीय मिथुन कुमार के रूप में हुई है। वह अपने ससुराल करमहा टोला सोनाडीह थाना बृजमनगंज में पत्नी और दो बच्चों के साथ एक पारिवारिक मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने आया था। सोमवार को दिनभर कार्यक्रम चलता रहा और शाम करीब छह बजे डीजे पर गाना बजने लगा। परिजनों के अनुसार, मिथुन भी कुछ देर डीजे पर डांस करता रहा और फिर घर के कमरे में चला गया।
कमरे में मिला अचेत, अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
कुछ समय बाद उसका साला रविंद्र किसी काम से कमरे में गया तो देखा कि मिथुन बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानी ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस अप्रत्याशित मौत के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने शुरू की जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
परिजन सदमे में, ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी घटना
घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोगों के बीच इस मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे सामान्य मौत मान रहे हैं,तो कुछ संदेह भी जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है।