

यूपी एसटीएफ प्रदेश में संगठित गिरोह के खिलाफ कमरतोड़ कार्रवाई कर रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
प्रतापगढ़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने लूट और चोरी के एक संगठित गिरोह का खुलाशा किया है। जिसमें एसटीएफ ने एक ईनामी सदस्य को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त इनामी बदमाश है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान महमूद खां पुत्र रमजान खां निवासी गलगलगोटिया थाना हरदत्त नगर गिरन्ट, जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है।
डाइनामाइट न्यूज के अनुसार एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी जौनपुर-प्रतापगढ़ रोड दांदूपुर तिराहा थाना क्षेत्र रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़, से शनिवार को की।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ उत्तर प्रदेश को काफी दिनों से फरार और इनामी अपराधियों के सक्रिय होने और वारदात को अंजाम देने की सूचनाए मिल रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देश के क्रम में श्री शैलेश प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई. प्रयागराज के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री जय प्रकाश राय, एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज के नेतृत्व में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
इस दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त महमूद खां जौनपुर-प्रतापगढ़ रोड दांदूपुर तिराहे पर मौजूद है और जो कहीं बाहर भागने की फिराक में है। मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना को पुख्ता करने पर एसटीएफ की टीम थाना क्षेत्र रानीगंज प्रतापगढ़ पहुँची तथा मुखबिर की निशादेही पर अभियुक्त महमूद खॉ उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उनका वाहनों आदि को चोरी/लूट/डकैती करने का एक संगठित गिरोह है, जिसमें वह अपने अन्य साथीगण नदीम, बृजेश कुमार, शकील, गुफरान आदि के साथ मिलकर घटना को अन्जाम दिया करते हैं। फरवरी माह 2024 में उन्होंने एनटीपीसी बारा के पास 14 चक्का कन्टेनर को खड़ी कर रात्रि लगभग 11 बजे ट्रक चालक सो रहा था कि उसी समय हम लोग ट्रक में घुसकर उसका मुँह दबाकर मारा-पीटा तथा हाथ पैर व आँख में पट्टी बाँधकर ट्रक लेकर भाग गये।
उक्त घटना के बाद चालक / मालिक जो ट्रक नं० यू०पी०-45-टी-7672 से पीपरपुर अमेठी से ईंट लादकर रीवा मध्य प्रदेश ले जाते समय सुल्तानपुर प्रतापगढ़ मार्ग पर स्थित सैनिक ढ़ाबा गोड़े थाना कोतवाली नगर, प्रतापगढ़ के पास खड़े ट्रक को दिनांक 11-03-2024 प्रातः 03:00 बजे चोरी कर लिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु०अ०सं० 110/24 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसमें बरामदगी होने के उपरान्त अभियुक्तों के विरूद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया है।
अभियुक्त महमूद खॉ को थाना शंकरगढ़ में पंजीकृत मु0अ0सं0 44/24 में गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ दमनदीव में छिपकर रह रहा था। जनपद प्रतापगढ़ में उसके विरूद्ध पंजीकृत अभियोगों की जानकारी करने हेतु प्रतापगढ़ आया था जहाँ पर उसे जानकारी हुई कि थाना फतनपुर से गैंगेस्टर एक्ट में गिरफ्तारी के लिए उसके ऊपर 50,000 रू० का पुरस्कार घोषित है जिसमें गिरफ्तारी से बचने के लिए भागने का प्रयास कर रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त महमूद खॉ के खिलाफ बहराइच, श्रावस्ती, शंकरगढ आदि जिलों में कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़ पर संबंधित धाराओं तथा गैगेस्टर एक्ट में थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ में दाखिल किया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।