लखनऊ में सौतेले पिता की दरिंदगी: दो नाबालिग बेटियों से दुष्कर्म, मां ने भी नहीं दिया साथ

लखनऊ के गोमती नगर में सौतेले पिता ने दो नाबालिग बेटियों से रेप किया। मां को जानकारी देने पर उसने बेटियों की पिटाई कर दी। दोनों बहनों ने 1090 पर कॉल कर शिकायत की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 22 August 2025, 4:42 PM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सौतेले पिता ने अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ रेप किया। जब बच्चियों ने विरोध किया और मां से शिकायत की, तो मां ने उल्टा उनकी पिटाई कर दी। पीड़ित बहनों ने साहस दिखाते हुए 1090 महिला हेल्पलाइन पर कॉल कर आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। मां मौके से फरार हो गई है।

शुरू से करता था शोषण
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, सौतेला पिता लंबे समय से दोनों बहनों का शारीरिक शोषण कर रहा था। जब भी मां घर से बाहर जाती, वह बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता और बाद में रेप तक पहुंच गया। शुरुआत में बच्चियों को यह सब समझ नहीं आया क्योंकि आरोपी प्यार-दुलार का बहाना बनाकर उन्हें छूता था। लेकिन धीरे-धीरे उसकी नीयत स्पष्ट हो गई और उसने सीमाएं पार कर दीं।

UP Crime: बलरामपुर में मासूम से दुष्कर्म, 20 वर्ष आरोपी को हुई सजा

मां ने नहीं दिया साथ
जब बहनों ने हिम्मत जुटाकर अपनी मां को पूरी बात बताई, तो उन्हें उम्मीद थी कि मां उनका साथ देगी। मगर मां ने न केवल उनकी बात को नकार दिया, बल्कि उल्टा डांट-फटकार लगाई और उनकी पिटाई कर दी। इससे आरोपी का हौसला और बढ़ गया और उसने बच्चियों के साथ बलात्कार करना शुरू कर दिया।

1090 पर कॉल बना सहारा
मां का साथ न मिलने पर बहनों ने आखिरकार 1090 पर कॉल कर पूरी घटना की जानकारी दी। कॉल सेंटर ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। गोमती नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित बच्चियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

पहले से अपराधी रहा है आरोपी
जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पहले भी गंभीर आपराधिक मामले में शामिल रहा है। करीब पांच साल पहले दोनों बच्चियों के असली पिता की हत्या में उसका नाम आया था, लेकिन कोर्ट ने उसे सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। इसके बाद ही उसने बच्चों की मां से शादी कर ली और उनके साथ रहने लगा।

वीजा दिलाने के नाम पर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म, फिर रचाई झूठी शादी, जानें पूरा मामला

शराब के नशे में करता था गंदी हरकतें
पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी रोजाना अपनी पत्नी के साथ शराब पीता था। शराब के नशे में वह बहनों के साथ अभद्रता करता था। बच्चियों की उम्र महज 13 और 15 साल बताई जा रही है।

जांच जारी, मां की तलाश
फिलहाल आरोपी हिरासत में है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, मां फरार है, जिसकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं। पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

Location :