हिंदी
यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कांग्रेस ने चुनाव आयोग के खिलाफ हंगामा किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारे लगाये। राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर यूथ कांग्रेस ने लखनऊ में राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाए।
लखनऊ में कांग्रेस का हल्लाबोल
Lucknow: राजधानी लखनऊ में बुधवार को कांग्रेस ने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के सदस्य चुनाव आयोग कार्यालय के पास जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस के बैरियर पर चढ़ गए। इस दौरान उनकी पुलिस से धक्कामुक्की हो गयी। पुलिस ने काफी मशक्कत बैरिकेड पर चढ़े कार्यकर्ताओं को जबरन नीचे उतारा और पदाधिकारियों समेत सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए सभी कांग्रेसियों को बस में बैठाकर लखनऊ के इको गार्डन भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार लखनऊ में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस का “वोट चोर गद्दी छोड़" आंदोलन शुरू हो गया। कांग्रेसी प्रदेश कार्यालय से मार्च निकालते हुए चुनाव आयोग कार्यालय की ओर वोट चोर गद्दी छोड़, आरएसएस की नई शाखा चुनाव आयोग के नारे लगाते हुए निकले।
सुबह से ही कांग्रेस मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। दोपहर करीब 1 बजे, यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हाथों में झंडे और बैनर लिए राज निर्वाचन कार्यालय की ओर बढ़ने लगे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उत्तेजित हो गए और विरोध जताते हुए बैरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे।
पुलिस बैरिकेडिंग पार करते कांग्रेस कार्यकर्ता
पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश करती रही जहां कांग्रेसियों और पुलिस में तीखी नोकझोंक भी हुई। कांग्रेसी पुलिस के बैरियर पर चढ़ गए पुलिस उन्हें घसीटकर वैन में बैठाया।
दरअसल, उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस ने आज हजरतगंज स्थित चुनाव आयोग कार्यालय का घेराव करने का ऐलान किया था। इसके लिए सुबह से ही प्रदेशभर से कांग्रेसी लखनऊ पहुंच गए थे। प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस प्रदेश कार्यालय और चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग करके भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
यूथ कांग्रेस के नेता शरद शुक्ला ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग अब पूरी तरह से आरएसएस और भाजपा के एक विंग के तौर पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर कई बार सवाल उठाए हैं, लेकिन चुनाव आयोग की ओर से अभी तक उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस चुनावी भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर अब एक निर्णायक लड़ाई की तैयारी कर रही है। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में पोस्टर-बैनर ले रखे थे, जिनमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त को आरएसएस की ड्रेस में दर्शाया गया था। इन पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भी शामिल किया गया था, जो कांग्रेस के कड़े विरोध को दर्शाता है।