Lucknow News: मुस्लिम धर्मगुरु कल्बे जव्वाद पर जानलेवा हमला, धरने पर बैठे मौलाना

लखनऊ से सोमवार शाम को बड़ी खबर सामने आ रही है। शियाओं के चर्चित धर्म गुरु कल्बे जव्वाद पर हमलावरों ने हमला कर दिया। मौलाना अब्बास बाग कर्बला के दौरे पर गए थे, इस दौरान वहां मौजूद भीड़ ने शिया धर्मगुरु की गाड़ी को रोककर उसके शीशे पर ईंट पत्थरों से हमला किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 14 October 2025, 12:22 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार की शाम बड़ी घटना से हडकंप मच गया। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद पर अराजकतत्वों ने हमला कर दिया। लाठी-डंडे और पत्थरों से उन प्रहार किए। अराजकत्वों ने मौलाना की कार को पूरी तरह से तोड़ डाला। भीड़ ने मौलाना को कार से बाहर खींच लिया। तभी कुछ लोग आगे आए और अरातकतव्वों से भिड़ गए। खुद की जान पर खेलकर मौलाना को चंगुल से छुड़ाया।

घटना कर्बला अब्बास बाग इलाके की है। घटना सोमवार शाम करीब 6 बजे हुई। मौलाना को उनके निजी सुरक्षाकर्मयों ने किसी से तरह से बचाने में कामयाब रहे।

अवैध कब्जे का जायजा लेने पहुंचे थे मौलाना

जानकारी के अनुसार मौलाना अवैध कब्जे की शिकायतों की स्थिति देखने गए थे। इसी दौरान भू-माफिया ने मौलाना की गाड़ी पर हमले की कोशिश की। जब मौलाना जब अपनी गाड़ी से मौके पर पहुंचे, तभी भू-माफिया और उनके गुर्गे वहां आ गए।

उन्होंने साम्प्रदायिक नारेबाजी करते हुए मौलाना की गाड़ी पर हमला करने का प्रयास किया। मौलाना और उनके समर्थकों का कहना है कि पुलिस ने न तो हमलावरों को रोका और न ही कोई तत्काल कार्रवाई की। इससे नाराज मौलाना और उनके समर्थक वहां धरने पर बैठ गए।

घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

 

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि कर्बला अब्बास बाग की जमीन पर कब्जा की खबर पर हम उसे हम देखने जा रहे थे। वहीं पर कुछ गुंडे खड़े थे। उन्होंने हमें रोका। गाड़ी पर हाथ मारा। धक्का दिया और कहा कि आगे नहीं जाने देंगे। इस दौरान पुलिसकर्मी उनका ही वीडियो और फोटो बनाने लगे। दूसरे पक्ष से किसी का वीडियो और फोटो नहीं बनाया। इस पूरे मामले में पुलिस दूसरे पक्ष से मिली हुई है।

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद पे कहा कि हमलावर पहले गाड़ी के सामने आए और गाड़ी रोका। कहा कि मारो-मारो। जब हम धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगे तो मुजम्मिल, पंकज, महेंद्र और मतवाली सिराज ने हमला कर दिया। उनके साथ कुछ अन्य लोग भी थे, उनके नाम नहीं मालूम हैं।

भूमाफिया की है धार्मिक स्थल की जमीन पर नजर

मौलाना ने कहा, यह जमीन धार्मिक स्थल की है, जिस पर भूमाफिया जबरन कब्जा कर रहे हैं। शासन और प्रशासन ने कई बार कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि हमने थाने में तहरीर दी है। हमारी मांग है कि उन लोगों को गिरफ्तार किया जाए।

कोई कार्रवाई नहीं
मौलाना के समर्थकों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस के संरक्षण में अवैध निर्माण हो रहा है. मौलाना जव्वाद कई महीनों से कर्बला अब्बास बाग में जारी अवैध निर्माण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।
मौलाना ने बताया कि इसकी शिकायतें बार-बार लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और पुलिस प्रशासन को दी गईं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि अगर नहीं गिरफ्तार किया गया तो हम लोग अपनी गिरफ्तारी देंगे। इलाके में में कोई तनाव का माहौल नहीं है। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है।

एडीसीपी वेस्ट धनंजय कुशवाहा ने बताया कि कर्बला अब्बास बाग के केयरटेकर सैय्यद सारिम ने ठाकुरगंज थाने में घटना को लेकर लिखित शिकायत दी है। शिकायत में पंकज, मुजम्मिल, शाजान, रचित टंडन, सिराज सहित 20-25 लोगों पर जानलेवा हमला करने, गाड़ी तोड़ने और गाली-गलौज का आरोप लगाया गया है।

पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है। हमले में मौलाना की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है, उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 14 October 2025, 12:22 AM IST