

उत्तर रेलवे के जैतीपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 29 जुलाई से 2 अगस्त तक लखनऊ-झांसी पैसेंजर ट्रेन (51813/51814) सहित कुल 37 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इस दौरान 24 ट्रेनों को रास्ते में रोका जाएगा। कुछ का समय बदला जाएगा और कुछ ट्रेनों का स्टॉपेज जैतीपुर पर रद्द कर दिया जाएगा।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें
Lucknow News: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के कानपुर रेल खंड स्थित जैतीपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों की आवाजाही में बड़ा फेरबदल किया गया है। इस कार्य के कारण लखनऊ जंक्शन-झांसी पैसेंजर ट्रेन (51813/51814) को 29 जुलाई से 2 अगस्त तक पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, कुल 37 ट्रेनें प्रभावित होंगी, जिनमें कुछ को रास्ते में रोका जाएगा। कुछ का स्टॉपेज हटाया जाएगा और कुछ का समय बदला जाएगा।
24 ट्रेनों को रास्ते में रोका जाएगा
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के अनुसार, जैतीपुर यार्ड में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 22 जुलाई से 2 अगस्त तक 24 ट्रेनों को रास्ते में 15 मिनट से लेकर ढाई घंटे तक रोका जाएगा। इनमें प्रमुख ट्रेनें जैसे शताब्दी एक्सप्रेस (12004), राप्तीसागर एक्सप्रेस (12511), साबरमती एक्सप्रेस (19410), बरौनी-ग्वालियर मेल (11124), गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (12591) और जनसाधारण एक्सप्रेस (15269) शामिल हैं।
वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस (22426) आनंद विहार से 50 मिनट की देरी से शाम 7 बजे रवाना होगी। इसके अलावा, 14124 मां वेल्हा देवी प्रतापगढ़ धाम एक्सप्रेस 28 जुलाई को कानपुर से 30 मिनट देरी से चलेगी। इन ट्रेनों के समय में बदलाव यात्रियों के लिए असुविधाजनक हो सकता है, इसलिए रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को पहले से सूचित किया है।
जैतीपुर पर ट्रेनों का स्टॉपेज रद्द
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जैतीपुर स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का ठहराव आंशिक रूप से या पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। 23 जुलाई से 2 अगस्त तक 55345 लखनऊ–कासगंज पैसेंजर, 64203 लखनऊ जंक्शन–कानपुर सेंट्रल मेमू, 64211 और 64255 उत्तरेठिया–कानपुर मेमू का स्टॉपेज जैतीपुर स्टेशन पर नहीं होगा। इसी तरह, 31 जुलाई से 2 अगस्त तक 55346 कासगंज–लखनऊ पैसेंजर, 64204, 64212, और 64214 (कानपुर से लखनऊ की ओर जाने वाली मेमू सेवाएं) जैतीपुर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।
इसके अलावा, लखनऊ-झांसी पैसेंजर (51814) को 23 से 28 जुलाई तक जैतीपुर स्टेशन पर ठहराव नहीं मिलेगा। यह बदलाव यात्रियों को अपने यात्रा के दौरान समय और मार्ग में बदलाव की योजना बनाने के लिए सचेत करता है।
यात्रियों के लिए निर्देश
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जैतीपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का उद्देश्य स्टेशन की क्षमता और सुरक्षा को बढ़ाना है। इस काम के दौरान कुछ तकनीकी बदलाव किए जा रहे हैं, जिससे भविष्य में ट्रेनों की आवाजाही में सुधार होगा और दुर्घटनाओं के खतरे को कम किया जा सकेगा। रेलवे प्रशासन ने प्रभावित ट्रेनों के यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा के समय की जांच कर लें और किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से स्टेशन पर पहुंचने की योजना बनाएं। इसके अलावा, रेलवे द्वारा यात्रियों को समय-समय पर संदेश और सूचना दी जा रही है, ताकि वे किसी भी बदलाव से अनजान न रहें।