शादी के तीन दिन बाद दुल्हन ने किया ऐसा कांड, निकल गई पति और सास-ससुर की चीख, भागते हुए पहुंचे पुलिस के पास

कानपुर के बिल्हौर में एक नई दुल्हन शादी के तीसरे ही दिन लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने बिचौलियों पर संदेह जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस टीम दुल्हन और गिरोह की तलाश में आजमगढ़ भेजी गई है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 2 September 2025, 2:57 PM IST
google-preferred

Kanpur News: कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां की एक नई-नवेली दुल्हन शादी के महज तीन दिन बाद ही लाखों रुपये और जेवरात लेकर फरार हो गई। पीड़ित परिवार ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया है।

29 अगस्त को ससुराल आई थी बहू

यह घटना 28 अगस्त की है, जब बिल्हौर निवासी महेश गुप्ता ने अपने बेटे रमन की शादी आजमगढ़ के जोकाहार गांव की एक लड़की से की। शादी बेहद धूमधाम से हुई और 29 अगस्त को नई बहू को ससुराल लाया गया। परिवार में खुशी का माहौल था और सबकुछ सामान्य लग रहा था।

2 पत्नी…3 बच्चे फिर हुई तीसरी दुल्हन की एंट्री, आगे जो किया पकड़ लेगें माथा

लाखों रुपये का सामान लेकर भागी दुल्हन

लेकिन 31 अगस्त की सुबह परिवार के सभी सदस्यों की नींद एक अजीब माहौल में खुली। जब घर की तलाशी ली गई तो पता चला कि अलमारी और तिजोरी दोनों खुली पड़ी थी। करीब तीन लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के बहुमूल्य जेवरात गायब थे। सबसे बड़ा झटका तब लगा जब देखा गया कि नई दुल्हन भी घर में मौजूद नहीं थी। वह अपने कपड़े और जरूरी सामान लेकर चुपचाप फरार हो चुकी थी।

महेश गुप्ता ने कहा- अकेले नहीं भाग सकती दुल्हन

महेश गुप्ता ने बताया कि शादी की व्यवस्था कराने वाले तीन लोगों ने पहले ही 1,10,000 रुपये की मांग की थी। जो उन्होंने शादी तय करने से पहले दे दिए थे। महेश का मानना है कि इस पूरी घटना के पीछे किसी गिरोह का हाथ हो सकता है, क्योंकि रात में बिना किसी सहयोग के एक महिला का इस तरह भाग निकलना आसान नहीं होता।

धवल चिल्ड्रन हॉस्पिटल पर फिर बवाल, एबीवीपी ने किया घेराव, CMO बोले-‘दोषी पाए जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई’

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

बिल्हौर कोतवाली में दर्ज कराई गई एफआईआर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि मामला गंभीर है और पुलिस हर एंगल से इसकी जांच कर रही है। जिन बिचौलियों ने यह शादी कराई थी। उनकी जानकारी भी जुटाई जा रही है।

अब आगे क्या कर रही पुलिस?

पुलिस का कहना है कि यह संभवतः लुटेरी दुल्हनों से जुड़ा संगठित गिरोह हो सकता है, जो नकली रिश्तों की आड़ में ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। एक पुलिस टीम को आजमगढ़ भी भेजा गया है, जिससे लड़की और उसके संभावित साथियों का सुराग लगाया जा सके।

Location :