फतेहपुर में भूमाफियाओं का किसान पर हमला, डेढ़ बीघा जमीन पर कब्जा

फतेहपुर के रिठावां गांव में किसान राजू की डेढ़ बीघा जमीन भूमाफियाओं ने फर्जी तरीके से अपने नाम कर ली। उन्होंने SP, DM और मुख्यमंत्री तक शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। राजू ने अपनी पीड़ा जिला अधिकारी और पत्रकारों के सामने उजागर की।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 December 2025, 4:23 PM IST
google-preferred

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के अशोथर थाना क्षेत्र के रिठावां गांव में किसानों के लिए गंभीर चिंता का मामला सामने आया है। एक किसान राजू अपनी डेढ़ बीघे जमीन की भूमि हड़पने की कोशिश का शिकार हुआ। आरोप है कि स्थानीय भूमाफिया राहुल और सौरभ ने इस किसान को फंसाकर उसकी जमीन अपने नाम करा ली।

शिकायत पर नहीं हुई कोई कार्रवाई

पीड़ित किसान राजू ने बताया कि उसने SP, DM और मुख्यमंत्री तक शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आज दोपहर जिला अधिकारी के कार्यालय में पत्रकारों से मिलकर अपनी पीड़ा साझा की और भूमाफियाओं के फ्रॉड की कहानी उजागर की। राजू ने कहा, "भूमाफिया हमें डराने-धमकाने के अलावा कोई मौका नहीं छोड़ते। मेरी डेढ़ बीघा जमीन बिना मेरी अनुमति के मेरे परिवार के नाम फर्जी तरीके से बैनामा करा दी गई। पढ़ा लिखा न होने की वजह से हम उनका शिकार बने।"

फतेहपुर में अपना दल महिला मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपमाला कुशवाहा का दौरा, पंचायत चुनाव से 2027 तक की रणनीति तय

भूमाफियाओं की चालें

किसान ने बताया कि उसके गांव के दबंग भूमाफिया राहुल और सौरभ ने उसे ट्रैक्टर लोन दिलाने के बहाने फंसाया। उन्होंने गवाही देने का झांसा देकर डेढ़ बीघा खेत मां सुनीता (पत्नी अशोक) के नाम पर बैनामा करा लिया। राजू ने कहा, "यह सिर्फ जमीन की चोरी नहीं है, बल्कि किसानों के साथ धोखाधड़ी और भय का खेल है। ये लोग किस हद तक चले जा सकते हैं, इसे देखने की जरूरत है।"

किसानों के लिए खतरा

रिटावां गांव के किसान डर और असुरक्षा की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं की वजह से छोटे किसान अपनी कृषि योग्य जमीन भी सुरक्षित नहीं रख पा रहे। ऐसे मामलों से न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है, बल्कि उन्हें न्याय पाने का भी डर रहता है। किसान राजू ने पत्रकारों से अपील की कि उनकी कहानी सामने आए ताकि अन्य किसान भी सतर्क रहें और अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।

फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक नदारत, बच्चों को स्कूल के बाहर बिताना पड़ा समय

जिला प्रशासन की भूमिका

राजू ने जिला अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, "हमने SP और DM को पत्र लिखा, मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रशासन की बेरुखी से किसान और ज्यादा हताश हो रहे हैं।"

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 2 December 2025, 4:23 PM IST

Advertisement
Advertisement