

सोनभद्र में एक चौंका देने वाली घटना घटी है, जिसमें थानाध्यक्ष की सूझबूझ से युवक की जान बच गई। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां अनपरा थाना अध्यक्ष की सूझबूझ ने एक युवक की जान बचा ली। बता दें कि यह पूरी घटना अनपरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर सिदहवा जंगल की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम शक्ति नगर मार्ग पर सिदहवा जंगल में एक युवक जान देने का प्रयास कर रहा था। दरअसल, पैसे के बंटवारे को लेकर मां और युवक के बीच विवाद शुरू हो गया था। विवाद होने पर नाराज युवक ने एक बड़ा कदम उठाया और जान देने के लिए घर से चला गया।
फंदे से लटकर दे रहा था युवक जान
बता दें कि युवक आत्महत्या करने के लिए हाईवे किनारे के जंगल में गया था, जहां युवक ने पेड़ के सहारे फंदे से लटकने का प्रयास किया। जिसके बाद मौके पर थाना अध्यक्ष पहुंचे और युवक को समझा बूझाकर पेड़ से उतारा।
युवक ने बाताया पूरा मामला
पेड़ से उतरने के बाद युवक ने थाना अध्यक्ष को पूरा मामला बताया और कहा कि उसकी मां ने 22 लाख की जमीन बेची है और उसे उसका हिस्सा नहीं दे रही है। जिसके चलते युवक ने ये बड़ा कदम उठाने का प्रयास किया। इसी बात से नाराज होकर युवक जान देने की नीयत से पेड़ पर चढ़ा था।
काउंसलिंग के लिए थाने बुलाए युवक के परिजन
युवक की बात सुनने के बाद थाना अध्यक्ष अनपरा शिव प्रताप वर्मा पीड़ित को लेकर थाने पहुंचे और काउंसलिंग के लिए थाने में परिजनों को भी बुलाया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवक के पांच बच्चे हैं और वह अनपरा प्लांट में काम करके अपने बच्चों का पालन पोषण करता है। थाना अध्यक्ष की तत्परता और समझदारी से युवक की जान बच गई और परिवार को एक बड़ा संकट टल गया। वहीं बच्चों के सिर से पिता का साया भी नहीं उठा।
आत्महत्या का अन्य मामला
इटावा जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटी का पूर्वा में रविवार को घरेलू विवाद से परेशान होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान प्रमोद कुमार जाटव (उम्र लगभग 35 वर्ष) पुत्र कालीचरण जाटव के रूप में हुई है। जो गांव में टेंट का व्यवसाय करता था।