

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ललितपुर में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है(सोर्स-इंटरनेट)
ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में सड़क दुर्घटना हो गया है। पूरा मामला ललितपुर के किर्रोद गांव के पास का है। जहां उज्जैन से ललितपुर के पास जीरोन जा रही कार की बीना किर्रोद गांव के पास हाइवे पर टक्कर हो गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
उज्जैन से ललितपुर के पास जीरोन जा रही कार की बीना के किर्रोद गांव के पास हाइवे पर ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुई मामले की जांच को शुरु किया। पुलिस ने प्राथमिक जांच में बताया कि ये हादसा तब हुआ जब ट्रक चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था और उसे नींद आ गई। जिसेक बाद ट्रक कार से टकरा गई। जिसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की खोज शुरु कर दी है।
इस हादसे में दो लोगों की मौक पर ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान कार चालक पवन तिवारी और उनकी 3 वर्षीय पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों की पहचान पवन की पत्नी रिंरू तिवारी, रिश्तेदार शुभम समाधियां और रोहित पुरोहित के रुप में हुई है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर बताते हुए प्राछमिक उपचार के बाद सागर रेफर कर दिया गया। यह सभी जालौन , जीरोन के निवासी बताए जा रहे है।
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में लूट का मामला सामने आया है। पूरा मामला ललितपुर के तालबेहट में एक शादी समारोह का है। जहां शादी में शामिल होने के लिए आ रहे दंपति को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया। दंपती अपनी बाइक से शादी समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनके साथ लुट-पाट की घटना को अंजाम दिया। वर्मा विहार के पास बाइक सवार तीन बदमाशओं ने दंपति को रोककर असलहा की नोक पर पत्नी के जेवरात और पर्स लूट कर भाग गए।