Lakhimpur Kheri: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति पर प्रताड़ना का आरोप, जानें पूरा मामला

लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के मिठ्ठू टांडा गांव में 28 वर्षीय विवाहिता प्रीति देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 23 May 2025, 5:36 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के मिठ्ठू टांडा गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 28 वर्षीय विवाहिता प्रीति देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। प्रीति देवी, मिठ्ठू टांडा इटकुटी निवासी पिंकू सिंह की पत्नी थीं। इस घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और मृतका के मायके पक्ष ने पति पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रीति देवी की शादी लगभग सात साल पहले पिंकू सिंह के साथ हुई थी। दंपति के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें एक पांच वर्षीय बेटा और एक तीन वर्षीय बेटी शामिल हैं। प्रीति का मायका भी भीरा थाना क्षेत्र के जमुनहा गांव में है। परिवार और आसपास के लोगों के अनुसार, प्रीति और पिंकू का वैवाहिक जीवन सामान्य था, लेकिन गुरुवार की शाम को दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई। इस विवाद के बाद प्रीति ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी।

विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खाने का आरोप

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को प्रीति और उनके पति पिंकू सिंह के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई। इस दौरान प्रीति ने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने तत्काल उन्हें बिजुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान प्रीति ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

वहीं घटना की सूचना मिलते ही भीरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भीरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार मलिक ने बताया कि मृतका के मायके वालों ने पति पिंकू सिंह पर प्रीति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असल कारणों का पता चलेगा और उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

मायके पक्ष के आरोपों ने बढ़ाई सनसनी

दूसरी तरफ, प्रीति के मायके वालों का कहना है कि उनकी बेटी को पति द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आए हैं और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

जांच में जुटी पुलिस

इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार मलिक ने कहा कि सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Location : 
  • Lakhimpur Kheri

Published : 
  • 23 May 2025, 5:36 PM IST

Advertisement
Advertisement