

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला है, जहां पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी संग करा दी। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
पति ने पत्नी की करवा दी दूसरी शादी
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी अपने ताऊ के बेटे से करा दी। बता दें कि पत्नी का उससे अफेयर चल रह था, वहीं पति को डर था कि पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करा सकती है। डर की वजह से 26 मई को पंचायत बुलाई और प्रेमी से शादी करवा दी।वहीं पति प्रेमी महिला को रखने को तैयार नहीं है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमी का कहना है कि महिला को साथ रखने के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। मुझे बदनाम किया जा रहा है और मामला निघासन कोतवाली क्षेत्र के चखरा गांव का है।
18 साल पहले हुई थी गुरनाम और राजविंदर की शादी
यहां रहने वाले गुरनाम सिंह किसानी कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं। गुरनाम सिंह की शादी करीब 18 साल पहले राजविंदर कौर से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं, बड़ी बेटी की हाल ही में शादी हुई है। राजविंदर का प्रेम-प्रसंग गुरनाम के ताऊ के बेटे सतनाम सिंह से हो गया। सतनाम सिंह भी पहले से शादीशुदा है और गुरनाम के घर से थोड़ी दूरी पर रहता है।
प्रेम संबंध का विरोध करने पर जेल भेजा
गुरनाम सिंह ने बताया, दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी हुआ तो विरोध किया। इसपर पत्नी और सतनाम ने मिलकर मेरी पिटाई की। जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमे में फंसाया और जेल भिजवा दिया। जेल से छूटने के बाद जान से मारने की धमकी दी।
26 मई को कराई शादी
पत्नी ने घर में कलह करना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर बीते 26 मई 2025 को गांव में पंचायत बुलाई और रिश्तेदारों के सामने पत्नी का विवाह ताऊ के बेटे सतनाम से करवा दी। गुरनाम ने बताया, बच्चों को नानी के घर भेज दिया है, मैं अकेला रह रहा हूं।
पत्नी बोली- सतनाम ने दिया सहारा
पत्नी राजविंदर का कहना है कि गुरनाम शादी के बाद से ही उसके साथ मारपीट करता था, आए दिन भूखे रखता था। इस दौरान सतनाम ने उसे सहारा दिया। वहीं सतनाम ने पहले तो अफेयर से इनकार किया. शादी के बाद अब राजविंदर को अपने घर न रखने की बात कहकर पीछा छुड़ाना चाहता है।
उसका कहना है कि पत्नी और बच्चों के दबाव के चलते वह अब रिश्ते से पीछे हट रहा है। राजविंदर को उसके मायके भेज देगा। उसका कहना है कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए राजविंदर से अलग रहने चाहता हूं।